Breaking News

राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने दुर्घटना में म्रतक के घर पहुंचकर परिवार को ढाढ़स बंधाया

बाराबंकी राम सनेही घाट अन्तर्गत देवीगंज चौराहा के निकट मयूर फीलिंग स्टेशन के पास विपरीत दिशा से आ रहे मोटर साइकिल चालक ने अधिवक्ता के पिता को जोरदार टक्कर मार कर घायल कर दिया था। गम्भीर चोंटो के कारण इलाज के दौरान मृत्यु हो गई जिसकी प्राथमिकी थाना प्रभारी असन्द्रा को प्रार्थना पत्र देकर दर्ज करवाई गयी है।

जनपद बाराबंकी फौजदारी के अधिवक्ता अनिल कुमार शुक्ला के पिता त्रिभुवन नाथ शुक्ला किसी कार्यवश भिटरिया हैदरगढ मार्ग जा रहे थे मयूर फीलिंग स्टेशन के पास विपरीत दिशा से आ रहे मोटर साइकिल चालक वाहन UP41AV9581 ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे म्रतक त्रिभुवन नाथ शुक्ला गम्भीर रूप से घायल हो गये।

मिस्र के राष्ट्रपति सिसी ने की पीएम मोदी और विदेश मंत्री से मुलाकात

इलाज के दौरान ही ट्रामा सेन्टर लखनऊ में 23 जनवरी 2023 को उनकी मौत हो गई। ऐसी ह्रदयविदारक दुर्घटना से पीडित परिवार को संत्वावना देने के लिए खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने वयोवृद्ध रामशंकर शुक्ला के छोटे भाई त्रिभुवन नाथ की मौत पर घर व परिवार के सदस्यों के साथ बैठ कर दुख व्यक्त किया। इस अवसर पर कानून गो संघ बाराबंकी के जिला अध्यक्ष सुनील शुक्ला, हरगोविंद अवस्थी, विवेक शुक्ला, अखिलेश शुक्ला, बिन्दु प्रकाश शुक्ला, संतोष बाजपेई अंकुश शुक्ला,बालगोबिन्द अवस्थी , अनुपम शुक्ला, अविनाश शुक्ला ,सोनू ,आयुष शुक्ला, आशुतोष  शुक्ला, अवनीश शुक्ला समेत दर्जनों लोग अधिवक्ता अनिल कुमार शुक्ला के आवास पर मौजूद रहे।

बिधूना में कार ने मारी बाइक में टक्कर, बाइक सवार मां-बेटा हुए घायल, शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे मैनपुरी

रिपोर्ट-अरविंद शुक्ला 

About reporter

Check Also

500 से ज्यादा प्रमुख वकीलों का CJI चंद्रचूड़ को पत्र, न्यायपालिका पर ‘खास समूह’ के ‘हमलों’ पर जताई चिंता

देश के जाने-माने 500 से ज्यादा वकीलों ने चीफ जस्टिस (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ को चिट्ठी ...