Breaking News

व्यावसायिक शिक्षा राज्य मंत्री ने किया भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी प्रशासनिक भवन का लोकार्पण

लखनऊ, (दया शंकर चौधरी)। मुख्यमंत्री द्वारा कुछ पॉलिटेक्निक एवं आईटीआई के उच्चीकरण हेतु लाइट हाउस योजना के अंतर्गत सिग्नेचर बिल्डिंग के रूप में बनाने का निर्णय लिया गया। जिसके क्रम में आज 19 फरवरी 2025 को , व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) द्वारा भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी प्रशासनिक भवन (सिग्नेचर बिल्डिंग) का लोकार्पण किया गया तथा मंत्री द्वारा प्रशिक्षार्थियों द्वारा लगाई गई ट्रेड मॉडल प्रदर्शनी का निरीक्षण किया गया साथ ही रोजगार मेले का भी आयोजन किया गया।

योगी बोले- संगम का जल नहाने योग्य, मानव मल की अफवाह फैला रहा विपक्ष; भगदड़ को लेकर भी घेरा

व्यावसायिक शिक्षा राज्य मंत्री ने किया भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी प्रशासनिक भवन का लोकार्पण

इस अवसर पर मंत्री ने बेहतरीन प्रशिक्षण एवं अल्पकालीन प्रशिक्षण के माध्यम से प्रदेश के युवकों को रोजगारपरक प्रशिक्षण प्रदान कर सेवायोजित किए जाने के कार्य पर विशेष बल दिया तथा प्रदेश के समस्त आईटीआई का उच्चीकरण करने हेतु सरकार के प्रयासों की सराहना की।

इस अवसर पर विधायक डॉ नीरज बोरा (MLA Dr Neeraj Bora) ने आईटीआई अलीगंज में होने वाले रोजगार मेलों एवं अन्य कार्यक्रमों को बेहतर तरीके से करने के लिए प्रधानाचार्य राज कुमार यादव की प्रशंसा की।

यूएई में ऑनलाइन बिकेगा कैम्पा, ‘नून मिनट्स’ 15 मिनट में करेगा डिलीवरी

इस अवसर पर डॉ हरिओम, आईएएस, प्रमुख सचिव, व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग उप्र ने आईटीआई के माध्यम से स्वरोजगार प्राप्त युवकों को अधिक से अधिक बढ़ाने पर विशेष ज़ोर दिया गया तथा यह भी कहा कि एमएसएमई (MSME) के अंतर्गत 5 लाख ऋण बच्चों को दिलाने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करने की आवश्यकता है।

नेहा प्रकाश (आईएएस, निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन) ने प्रशिक्षण की गुणवत्ता पर विशेष बल देते हुए कहा कि प्रशिक्षण इतना बेहतरीन हो कि हमारे बच्चे सरकारी सेक्टर छोड़कर निजी सेक्टर में जाएं तथा रोजगार प्राप्त करने वाला नहीं बल्कि रोजगार देने के लायक बने।

इस अवसर पर मानपाल सिंह, अपर निदेशक, (प्रशिक्षण/शिक्षु) एवं राजेन्द्र प्रसाद, अपर निदेशक, (प्रशिक्षण/शिक्षु) तथा मण्डलीय संयुक्त निदेशक अनिल वर्मा, जनपद के समस्त प्रधानाचार्य, समस्त कार्यदेशक, समस्त अनुदेशक एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहे। राज कुमार यादव, नोडल प्रधानाचार्य, राऔप्रशिसं अलीगंज, लखनऊ ने सभी अधिकारियों कर्मचारियों को सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में ऐसे ही सहयोग की अपेक्षा की।

About reporter

Check Also

इमरान खान की अयोग्यता रद्द करने का प्रस्ताव तैयार, क्या पूर्व पाक पीएम को मिलेगी रिहाई?

इस्लामाबाद: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता इमरान खान के एक प्रमुख सहयोगी ने दावा किया है ...