Breaking News

मंत्री स्वाती सिंह ने किया पीएम केयर पीएए ऑक्सीजन जेनरेटर प्लांट का उद्घाटन

लखनऊ। महिला कल्याण एवं बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाती सिंह ने लोक बन्धु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय, लखनऊ में पीएम केयर पीएए ऑक्सीजन जेनरेटर प्लांट 960 एलपीएम का लोकार्पण किया।

प्रधानमंत्री द्वारा प्रत्येक राज्य, केन्द्र शासित प्रदेश में एक पीएम केयर पीएए ऑक्सीजन जेनरेटर प्लांट का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश, उत्तराखण्ड से लोक बन्धु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय, लखनऊ के डिजिटल लिंक के माध्यम से भेंट किया गया।

डिजिटल लिंक के माध्यम से पीएम केयर प्लाण्ट साइट पर जनप्रतिनिधिगण, स्वास्थ्य कर्मी एवं नागरिकगणो ने कार्यक्रम को सुना और देखा गया। इस अवसर पर डा. वेद ब्रत सिंह महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, डा. कल्पना सिंह, महानिदेशक, परिवार कल्याण, डा. दीपा त्यागी, निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक, डा. अमिता यादव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डा. अजय शंकर त्रिपाठी, चिकित्सा अधीक्षक, लोक बन्धु चिकित्सालय, लखनऊ आदि विशेष रूप से उपस्थिति थे।

    दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

शुक्रवार को 1335 ग्राम पंचायतों में किया गया ग्राम चौपालों का आयोजन

लखनऊ। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) के निर्देशन में ...