मंडल रेल प्रबंधक डा. मोनिका अग्निहोत्री ने कहा कि प्रशिक्षु कर्मचारियों को रेल सेवा के दौरान समर्पण, कर्तव्य निष्ठा एवं सेवाभाव के साथ यात्रियों अथवा रेल उपभोक्ताओं का करें सहयोग
लखनऊ। प्रधानमंत्री, द्वारा प्रारम्भ की गयी ’मिशन कर्मयोगी योजना’ के अन्तर्गत यात्रियों व रेल उपभोक्ताओं के सीधे संपर्क में रहने वाले फ्रंटलाइन कर्मचारियों को समर्पण, कर्तव्यनिष्ठा तथा सेवाभाव से कार्य करने एवं यात्रियों व रेल उपभोक्ताओं से मधुर व्यवहार में गुणात्मक सुधार हेतु, पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल प्रबन्धक कार्यालय सभागार में बुधवार को ’मिशन रेल कर्मयोगी’ प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन दिवस पर मंडल रेल प्रबंधक डा. मोनिका अग्निहोत्री ने उपस्थित प्रशिक्षु कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे रेल सेवा के दौरान समर्पण, कर्तव्यनिष्ठा एवं सेवाभाव के साथ अच्छा व्यवहार करें तथा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ यात्रियों अथवा रेल उपभोक्ताओं का सहयोग करते हुए अपने कार्यों का संपादन करें।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से सभी फ्रंटलाइन रेल सेवकों की योग्यता को एक नई दिशा प्राप्त होगी तथा वह अपने कार्य क्षेत्र में बेहतर कार्य क्षमता के साथ अपने दायित्वों का निर्वाहन पूरी निष्ठा से करेगें। जिससे रेल यात्रियों तथा रेल उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाऐं आसानी से उपलब्ध हो सकेगी। मण्डल रेल प्रबन्धक ने मिशन रेल कर्मयोगी प्रशिक्षण कार्यक्रम में ’इरिटेम’ लखनऊ से प्रशिक्षित, मण्डल के ट्रेनरों की कुशलता सहभागिता पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा उनका उत्साहवर्धन किया।
इस ’मिशन कर्मयोगी’ प्रशिक्षण सत्र में लखनऊ मण्डल के वाणिज्य तथा परिचालन विभाग के कुल 1300 फ्रंटलाइन स्टाफ, जिसमें मुख्यतः मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, मुख्य चलटिकट निरीक्षक, चलटिकट निरीक्षक, मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक, वाणिज्य अधीक्षक, बुकिंग क्लर्क, स्टेशन मास्टर व स्टेशन अधीक्षक आदि को गोरखपुर, लखनऊ एवं गोण्डा में प्रशिक्षित किया गया। इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन), वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी/समन्वय व अन्य अधिकारी तथा फ्रंटलाइन प्रशिक्षुक कर्मचारी उपस्थित थे।
- मण्डल रेल प्रबन्धक डा. मोनिका अग्निहोत्री ने 46 सेवानिवृृत्त रेल कर्मचारियों को दी भावभीनी विदाई
- रेलवे के प्रति समर्पण, निष्ठा एवं अतुलनीय योगदान के प्रति सेवानिवृृत्त कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया
- कर्मचारियों को समापक भुगतान के रूप में समापक राशि का प्रपत्र एवं सेवानिवृत्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय के बहुउद्देशीय हाल में आज मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री ने 46 रेल कर्मचारियों को सेवानिवृृत्त होने के अवसर पर भाव भीनी विदाई देते हुए समापक भुगतान के रूप में समापक राशि का प्रपत्र एवं सेवानिवृत्ति प्रमाण पत्र प्रदान किये तथा रेलवे के प्रति समर्पण, निष्ठा एवं अतुलनीय योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया।
उन्होंने सेवानिवृत्त हुए रेलकर्मियों के दीर्घायु की कामना की। इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन), वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी/समन्वय, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी/प्रथम, वरिष्ठ मण्डल वित्त प्रबन्धक, मण्डल वित्त प्रबन्धक व अन्य अधिकारी एवं एन.ई.रेलवे मजदूर यूनियन के मण्डल मंत्री व कर्मचारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी