Breaking News

भारत-न्यूजीलैंड के दूसरे वनडे में मिताली राज ने बना दिया ये रिकॉर्ड, बनी ऐसा करने वाली दुनिया की पहली बल्लेबाज

भारत की वनडे टीम की कप्तान मिताली राज ने मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। महिला क्रिकेट में वे बतौर कप्तान 5 हजार रन बनाने वाली दुनिया की पहली बल्लेबाज बन गई हैं।

न्यूजीलैंड के क्वींसटाउन के जॉन डेविस ओवल मैदान पर दूसरे वनडे में नाबाद 66 रनों की पारी खेलते हुए मिताली राज ने यह कारनामा किया।मिताली से पीछे ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क का नाम है जिन्होंने 4150 रन बनाए। वहीं तीसरे नंबर पर इंग्लैंड की कार्लोट एडवार्ड्स (3523) हैं।

भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत की शुरुआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए शाबिनेनी मेघना और शेफाली वर्मा के बीच 61 रनों की साझेदारी हुई।

भारत ने मिताली के नाबाद 66 और विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष की 65 रनों की बेहतरीन पारी की बदौलत पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 270 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम खबर लिखे जाने तक 23 ओवर में तीन विकेट पर 120 रन बना चुकी थी।

About News Room lko

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...