सपा के पूर्व नेता व राज्यसभा सदस्य अमर सिंह Amar Singh ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्र सरकार के कामों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मोदी के कामों को देश के बजाय विदेशों में ज्यादा सम्मान मिलता है। संसद के बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने सामाजिक और आर्थिक विकास के सभी मोर्चों पर बेहतर काम किया है।
भारत के बढ़ते महत्व का जिक्र
- राष्ट्रपति के अभिभाषण में वैश्विक स्तर पर भारत के बढ़ते महत्व तक,हर क्षेत्र में सरकार की उपलब्धियों का जिक्र है।
- यह सरकार के अब तक के कामकाज और भविष्य की कार्ययोजना का उल्लेख करने है।
- कासगंज दंगों के लिये मोदी सरकार नहीं बल्कि स्थानीय प्रशासन की नाकामी जिम्मेदार है।
- मेरा मानना है कि जब स्वेदश में मोदी को देशवासी पसंद करते हैं तो विदेशों में रह रहे प्रवासी पूजते हैं।
- सिंह ने मेक इन इंडिया और स्टार्ट अप इंडिया जैसी योजनाओं को अनूठी योजना बताया।
- इस तरह की योजनाओं से कौशल विकास को गति मिलती है।
- इसका श्रेय मोदी सरकार को ही जाना चाहिए।
- इन प्रयासों का ही नतीजा है कि अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट रेटिंग की रिपोर्ट में भारत ने अच्चा प्रदर्शन किया है।
इसे भी पढ़े –कासगंज हिंसा की घटना ने यूपी को किया कलंकित : Ram Naik