Breaking News

contractor की लापरवाही के चलते हो सकता है बड़ा हादसा

मध्यप्रदेश/चाचौड़ा। आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर फोरलेन का निर्माण का कार्य प्रगति पर है। जिसके तहत मध्यप्रदेश के गुना जिले के ग्राम किरवाडा से लेकर पेंची तक फोरलेन के समानांतर ग्रामीणों की सुविधा के लिए सर्विस लाइन बनाना प्रस्तावित है। लेकिन कंपनी ठेकेदार contractor द्वारा सर्विस लाइन का काम बहुत धीमी गति से किया जा रहा है।

गांव में वाहनों के प्रवेश में दिक्क्त

  • गांव में अंदर प्रवेश के लिए दो मुख्य मार्ग हैं और दोनों ही मार्ग इस स्थिति में है कि कोई भी बड़ा वाहन अंदर गांव में प्रवेश नहीं कर पा रहा है।
  • सदर बाजार वाले रास्ते पर ठेकेदार कंपनी द्वारा खुदाई करके नाली बना दी गयी है।
  • लेकिन सर्विस लाइन का काम बंद है इस कारण अंदर जाने का रास्ता अवरुद्ध है।
  • जिससे वाहनों को अंदर जाने में परेशानी हो रही है।
  • दूसरा मार्ग प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत मेरियाखेड़ी गया है।
  • वहां भी नाली का निर्माण होने के कारण यह मार्ग भी बंद पड़ा हुआ है।

पिने पानी की समस्या

  • गांव में गंभीर जल संकट होने के चलते अधिकांश लोग पानी का टैंकर मंगवाकर कर अपनी पूर्ति करते हैं।
  • रास्ता ना होने के कारण ग्रामीण जन पेयजल को लेकर भी परेशान हैं
  • ग्राम पेंची में एक बड़ी दुर्घटना उस समय होने से बच गई।
  • बीनागंज की ओर से एक लोडिंग ट्रैक्टर ट्राली अंदर गांव में अनाज के कट्टे खाली करने जा रहा था। ट्रैक्टर ट्राली ही जैसे अंदर गांव में
  • प्रवेश किया,ट्राली कंपनी ठेकेदार द्वारा डाली गई मिट्टी में फंस गई।
  • ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया जिससे वह पास स्थित एक मकान में घुस गया।
  • गनीमत यह रही कि मकान के चबूतरे से ट्रैक्टर टकरा जाने के चलते बड़ी घटना होने से बच गई।
  • कंपनी ठेकेदार की लापरवाही के कारण ग्रामीण जनों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
  • बाद में जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर ट्राली को बाहर निकला जा सका।

मेरे संज्ञान में अभी तक यह जानकारी नहीं है। मैं जल्द ही दिखाता हूं, ग्रामीणों की समस्या का जल्द से जल्द निराकरण किया जाएगा। …… नीरज शर्मा (अनुविभागीय अधिकारी, चाचौड़ा)

विष्णु शाक्यवार

 

About Samar Saleel

Check Also

Lucknow Municipal Corporation: अवैध कब्जे से मुक्त कराई गयी सरकारी भूमि, लगभग 1.5 करोड़ की संपत्ति बचाई गई

लखनऊ। मण्डलायुक्त (Divisional Commissioner) एवं नगर आयुक्त (Municipal Commissioner) के निर्देश पर ग्राम अमौसी, (Village ...