Breaking News

मोदी ने किया पंडित दीनदयाल उपाध्याय का स्मरण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। भाजपा मुख्यालय में गुरुवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं व सांसदों ने पुष्पांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने पार्टी सांसदों को भी संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के कृतित्व और व्यक्तित्व की चर्चा करते हुए उनके दिखाए मार्ग पर आगे बढ़ने की बात कही। प्रधानमंत्री ने पंडित दीनदयाल के एकात्म मानवतावाद और अंत्योदय के सिद्धांतों को अमल में लाते हुए शोषित, वंचित जनों के कल्याण के लिए पार्टी के सांसदों व नेताओं से कार्य करने की अपील की।

About Samar Saleel

Check Also

सीजेआई ने दिया संविधान के सम्मान पर जोर, कहा- इसके सभी स्तंभों को मिलकर काम करने की जरूरत

मु्ंबई: प्रधान न्यायाधीश बीआर गवई ने संविधान के सम्मान पर जोर दिया। बार काउंसिल महाराष्ट्र ...