गोरखपुर। गौरक्ष पीठ में परम्परागत श्रद्धा और उत्साह के साथ महाशिवरात्रि उत्सव मनाया गया। इस परम्परा के निर्वाह हेतु पीठ के महंत योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुँचे थे।
वीडियो देखें 👇
'महाशिवरात्रि' के पावन अवसर पर आज @Gorakhnathmndr में विधि-विधान से रुद्राभिषेक किया।
देवाधिदेव महादेव की कृपा हम सब पर सदैव बनी रहे।
हर हर महादेव! pic.twitter.com/Jh6xpAadf5
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) February 18, 2023
उन्होने प्रातः काल गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में रूद्राभिषेक किया। इसके बाद उन्होने गोरखपुर के प्रमुख शिव
मन्दिरों का भ्रमण किया।
केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख तय, जाने पूरी खबर
अंधियारी बाग स्थित मानसरोवर मंदिर, राजघाट स्थित मुक्तेश्वरनाथ मंदिर तथा गिरधरगंज स्थित महादेव झारखंडी मंदिर में भगवान शंकर में उन्होने दर्शन पूजन किया।