मुंबई। भारत की अग्रणी डायरेक्ट सैलिंग कंपनियों में से एक मोदीकेयर लिमिटेड ने ‘वैल गमीज़’ के लॉन्च के साथ अपनी वैल रेंज का विस्तार किया है। पोषण को रोमांचक ट्विस्ट देते हुए वैल गमीज़ आहार एवं जीवनशैली संबंधी सभी ज़रूरतों को पूरा करेंगी, ये खासतौर पर उन लोगों के लिए बेहतरीन हैं, जो व्यस्त जीवनशैली के चलते अपने आहार पर ध्यान नहीं दे पाते। ‘वैल गमी’ रेंज में पांच वेरिएन्ट शामिल किए गए हैं- वैल हेयर, स्किन एण्ड नेल गमी, वैल परफेक्ट बॉडी गमी, वैल डीटॉक्स गमी, वैल शार्प आई गमी और वैल- यमी-टमीन गमी। ये गमीज़ 100 फीसदी प्राकृतिक और फ्लेवर्स से भरपूर हैं, इनमें किसी तरह के आर्टीफिशियल कलर्स का इस्तेमाल नहीं किया गया है, ये पोषण को स्वादिष्ट और मज़ेदार बनाती हैं। पोषण से भरपूर ये गमीज़ आपको नई एनर्जी देती हैं, इम्युनिटी (यानि बीमारियों से लड़ने की क्षमता) बढ़ाती हैं, मेटाबोलिज़्म में सुधार लाती है और आपके स्वस्थ एवं फिट बने रहने में मदद करती हैं।
बॉम्बे ऑर्थोपेडिक सोसाइटी का 57वां वार्षिक सम्मेलन विरोक मैक्स 2022 आयोजित
लॉन्च के अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए समीर कुमार मोदी, संस्थापक एवं प्रबन्ध निदेशक, मोदीकेयर लिमिटेड ने कहा, ‘‘पोषण, सेहतमंद आहार और सक्रिय जीवनशैली के बारे में बढ़ती जागरुकता के चलते आज पोषक आहार की मांग बढ़ गई है। आज की व्यस्त जीवनशैली में लोग पोषण के ऐसे आसान समाधान चाहते हैं, जो उन्हें स्वस्थ रहने में मदद करें और साथ ही उनकी पोषण संबंधी सभी ज़रूरतों को आसानी से पूरा कर सकें।’’
कपंनी ने अपने कैंपेन ‘माय गमी बडी’ के तहत वैल गमीज़ का लॉन्च किया है, जो पोषण का रोमांचक ट्विस्ट देंगी। इस कैंपेन के माध्यम से उपभोक्ताओं को वेरिएन्ट्स और इनके फायदों के बारे में जानकारी दी जाएगी।
गहन अनुसंधान एवं विकास के बाद लॉन्च की गई वैल गमीज़ पूरी तरह से वेगन, जेलेटिन से रहित, सोय से रहित और नट से रहित हैं, जिन्हें यूरोप और यूएसए के विशेषज्ञांे द्वारा तैयार किया गया है। इनके साथ आपको गोलियां निगलने की ज़रूरत नहीं होगी, इसके बजाए आप अपने खाद्य पदार्थों के साथ ही पोषक आहार के रूप में ले सकेंगे। ये न सिर्फ स्वादिष्ट हैं, बल्कि इस्तेमाल में भी बेहद आसान हैं, आप जब चाहें, जहां चाहें इनका सेवन कर सकते हैं। यह व्यापक रेंज सुनिश्चित करेगी कि आज के उपभोक्ता पूरी तरह से प्राकृतिक एवं पोषक अनुभव पा सकेंगे। इसके हर वेरिएन्ट में 30 पीस हैं जिसकी कीमत रु 699 है।-अनिल बेदाग