Breaking News

मोहे रंग दे प्यार के रंग सजना 7 अप्रैल को होगी रिलीज

लखनऊ। अभिनेता संग्राम सिंह पटेल (Sangram Singh Patel) अभिनीत भोजपुरी फिल्म मोहे रंग दे प्यार के रंग सजना उत्तर प्रदेश के विभिन्न सिनेमाघरों में एक साथ 7 अप्रैल और बस्ती में पहला प्रीमियर शो रविवार को बादशाह मल्टीप्लेक्स में प्रदर्शित की जायेगी। जिसमें स्वयं संग्राम सिंह पटेल भी फिल्म को देखेंगे।साथ ही उन्होंने अन्य से भी फिल्म को देखने की अपील की हैं।

आमिर अली ने हंसल मेहता के साथ ‘लुटेरे’ में काम करने का अपना अनुभव साझा किया

पारिवारिक और मनोरंजन द्विपक्षीय दृष्टिकोण से निर्मित इस फिल्म में एक्शन, रोमांस, कॉमेडी, फैमिली ड्रामा भरपूर हैं। जो दर्शकों की पसंद को देखते हुए बनाई गई हैं। कलाकारों ने उम्दा अभिनय किया हैं।

इम्तियाज़ अली की फिल्म अमर सिंह चमकीला का गाना  ‘तू क्या जाने’ हुआ रिलीज़, ‘पहले जमाने का प्यार’ अहसास कराएगा यह गाना

प्रमुख कलाकार संग्राम सिंह पटेल, तनुश्री, यामिनी सिंह, संजय पांडे, अयाज खान, प्रकाश जैस, बृजेश त्रिपाठी, डॉ अनिल रस्तोगी, राम सिंह चौधरी, इरफान अहमद पिंडारी, शिव बालक वर्मा, साहिल खान, ग्लोरी मोहंता, सत्यप्रकाश सिंह एवं अन्य हैं। फिल्म के डायरेक्टर आरके शुक्ला, प्रोड्यूसर संग्राम सिंह पटेल, संगीत सावन कुमार, कोरियोग्राफर संतोष सर्वदर्शी, फाइट मास्टर हीरालाल यादव सहित अन्य हैं।

About Samar Saleel

Check Also

सेवा भारती के प्रांतीय वर्ग में मेंटल हेल्थ और हैप्पीनेस पर व्याख्यान

वर्ग में प्रतिभाग कर रही महिलाओं और किशोरियों को राखी बनाने का प्रशिक्षण सुल्तानपुर। रोज़ाना ...