भारत की पहली विश्व चैम्पियन टीम के सदस्य मोहिन्दर अमरनाथ आज 69 साल के हो रहे हैं। जिमी के नाम से मशूहर भारत के इस पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर का जन्म आज ही के दिन यानी 24 सितंबर, 1950 को पंजाब के पटियाला में हुआ था।
अमरनाथ का लगभग बीस साल का अन्तराष्ट्रीय करियर काफी उतार चढ़ाव भरा रहा। खराब प्रदर्शन के कारण कई बार उन्हें भारतीय टीम से बाहर भी होना पड़ा, लेकिन उन्होंने प्रत्येक बार शानदार वापसी की। करियर की शुरुआत में मोहिन्दर अमरनाथ को तेज शॉर्ट पिच गेंद खेलने में बहुत परेशानी होती थी।
इसी का उस समय के गेंदबाजों ने फायदा उठाया। करियर के अंत में उन्होंने अपनी इसी कमजोरी पर बादशाहत हासिल की। वह बाद में पेस खेलने वाले माहिर खिलाड़ी के तौर पर खुद को स्थापित करने में सफल हुए। 1982-83 के सत्र में मोहिंदर अमरनाथ ने वेस्टइंडीज की धरती पर पांच शतक लगाते हुए तहलका मचा दिया। इस दौरान उन्होंने 1182 रन बनाए।