Breaking News

देश में कोरोना से 60 वर्ष से अधिक आयु वालों की अधिक हुई मौतें, तबलीगी जमात से जुड़े 1445 लोग पॉजिटिव

देश में कोरोना वायरस के मरीज लगातार बढते जा रहें हैं। पिछले 24 घंटों में 693 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में 693 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 4067 हो गई है। इसमें 1445 मामले तबलीगी जमात से संबंधित हैं। पुरुषों में 76 प्रतिशत और महिलाओं में 24 प्रतिशत मामले सामने आए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने बताया कि पिछले 13 दिनों में भारतीय रेलवे ने 1340 वैगनों के माध्यम से चीनी, 958 वैगनों के माध्यम से नमक और 316 वैगनों, टैंकों के माध्यम से खाद्य तेल का परिवहन किया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कोरोना वायरस से देश में मरने वालों की संख्या 109 है। उन्होंने बताया कि कल कोरोना से 30 लोग की मौत हुई। 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में 63 प्रतिशत मौतें हुई हैं, 40 से 60 वर्ष की आयु वर्ग में 30 प्रतिशत और 7 प्रतिशत 40 वर्ष से कम आयु में हुई है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

आईपीएस अधिकारी नलिन प्रभात आतंकरोधी बल NSG के चीफ नियुक्त, 2028 तक संभालेंगे जिम्मेदारी

नई दिल्ली: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी नलिन प्रभात को आतंकरोधी बल एनएसजी (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड) का ...