Breaking News

टाइट जींस पहनने से बढ़ जाता है हार्ट अटैक का खतरा

हाल ही एक समाचार आई थी कि दिल्ली के एक 30 वर्षीय युवक टाइट जीन्स पहनकर कार चला रहा था कि आकस्मित उसको हार्ट अटैक हो गया. एक्सपर्ट की मानें तो ऐसा होने कि सम्भावना है क्योंकि पैरों की वेन्स (खून की नलियों) व आर्टरी (खून को वापस हार्ट में ले जाने वाली नलियों) के प्रेशर में करीब 20 गुना का अंतर होता है. जब कोई आदमी लंबे समय तक ड्राइव करते या टाइट कपड़े पहनते हैं

तो अंगों का मूवमेंट रुक जाता है. नलियों में ब्लड क्लॉटिंग हो जाती है. इसको पल्मोनरी एम्बोलिज्म कहते हैं. यह हार्ट अटैक नहीं है लेकिन हार्ट अटैक की तुलना में अधिक खतरनाक है. इसमें मृत्युदर अधिक होती है. यह आकस्मित से होती है. अधिक टाइट कपड़े पहनने से भी एक तरह का स्ट्रेस होता है. अगर किसी को पहले से हार्ट की समस्या है तो इस स्ट्रेस के कारण भी हार्ट अटैक होने कि सम्भावना है. इसलिए न तो ज्यादा टाइट कपड़े पहनें व न ही लंबी दूरी तक ट्रेवल करें. बीच-बीच में ब्रेक लेते रहें. ऐसे कार्य करें जो तनाव देते हैं.

About News Room lko

Check Also

मलेरिया के लक्षण और कारण, जानिए इस रोग से बचाव के तरीके

आज यानी 25 अप्रैल को वैश्विक स्तर पर मलेरिया दिवस मनाया जाता है। हर साल ...