Moto E6i स्मार्टफोन को ब्राजील में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है. ये एक एफोर्डेबल स्मार्टफोन है और ये एंड्रॉयड 10 (गो एडिशन) पर चलता है. इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा और रियर में 13MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.
मोटोरोला के इस नए स्मार्टफोन को टाइटेनियम ग्रे और पिंक कलर ऑप्शन में उतारा गया है. इसके सिंगल 2GB रैम और 32G स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ब्राजील में BBRL 1,099 (लगभग 15,000 रुपये) रखी गई है.
दूसरे बाजारों में इसकी लॉन्चिंग को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन हमें उम्मीद है कि जल्द ही इसे यूरोप और एशिया में लॉन्च किया जा सकता है.
Moto E6i के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 6.1-इंच HD+ (720×1560 पिक्सल) मैक्स विजन डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 2GB रैम 32GB स्टोरेज के साथ UNISOC Tiger SC9863A प्रोसेसर मौजूद है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 (गो एडिशन) पर चलता है.
फिंगरप्रिंट सेंसर इस फोन के रियर में दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए यहां 4G LTE, WiFi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.2, GPS, GLONASS, 3.5mm ऑडियो जैक और microUSB पोर्ट का सपोर्ट मौजूद है.
फोटोग्राफी के लिए Moto E6i के रियर में डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है. इसका प्राइमरी कैमरा 13MP का और सेकेंडरी कैमरा 2MP का है. वहीं, इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा मौजूद है. इसकी बैटरी 3,000mAh की है और यहां 10W चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.