• उद्घाटन मुकाबले में लखनऊ ने कोटा को दस विकेट से हराया
बिधूना। जिला पंचायत औरैया के तत्वाधान में बिधूना तहसील ग्राउन्ड में अयोजित राज्यस्तरीय बिधूना प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता (BPL-2023) में उद्घाटन मैच राजस्थान के कोटा व यूपी की लखनऊ की टीमों के बीच खेला गया। कोटा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसला लिया और पूरी टीम 88 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
लखनऊ की टीम ने बिना विकेट खोये 5 ओवर में 89 रन बनाकर 10 विकेटों से मैच जीत लिया। मैच का शुभारम्भ इटावा सांसद रामशंकर कठेरिया व जिलाधिकारी पीसी श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक चारू निगम के सयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
सोमवार को बिधूना के तहसील ग्राउन्ड में राज्यस्तरीय बिधूना प्रीमियर लीग (BPL-2023) क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। जिसमें पहला मैच राजस्थान के कोटा व यूपी के लखनऊ शहर की टीमों के बीच खेला गया। कोटा की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। कोटा के खिलाड़ी कुनाल सिंह 26 रन, दिव्यांश ने 19 रन, विक्रम ने 12 रन की पानी खेली। कोटा की पूरी टीम 17 ओवर में 88 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
लखनऊ क्रिकेट टीम के खिलाड़ी आदर्श ने तीन ओवर में 4 विकेट, कुलदीप ने चार ओवर में 2 विकेट, शुभम यादव व अमन सिंह ने 1-1 विकेट लिया। 89 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ टीम के ओपनर बल्लेबाज अमन यादव ने 32 रन व प्रिंस ने 54 रनों की पारी खेलकर लखनऊ टीम को 10 विकेट से मैच में जीत दिला दी।
लखनऊ की RIPL क्रिकेट टीम के खिलाड़ी प्रिंस को 54 रन पारी खेलने पर मैन ऑफ दाॅ मैच चुना गया। कमेंट्री की जिम्मेदारी राज त्रिपाठी, अमन शर्मा ने संभाली।
रमाबाई मैदान में कौशल किशोर के नेतृत्व में हुआ शिक्षामित्रों का महासम्मेलन
राज्य स्तरीय प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगता का शुभारम्भ इटावा सांसद रामशंकर कठेरिया, जिलाधिकारी पीसी श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने सयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इस मौके पर प्रतियोगिता के आयोजक जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे, शेखर यादव, किशनू चौहान, गौरव भदौरिया, शिवम यादव, अवनेश चक ललू जिला पंचायत सदस्य बिधूना, कल्लू यादव जिपं. सदस्य ऐरवा, अंशू, आदि लोग मौजूद रहें।
रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन