Breaking News

सांसद रवि किशन की पहल लाई रंग, एम्स में शुरू होगा 30 बेड का कोविड वार्ड

गोरखपुर। सांसद रवि किशन की एक और पहल रंग लाई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सांसद के गोरखपुर एम्स में 30 बेड के कोविड वार्ड की मांग को स्वीकृत दे दी है। साथ ही सांसद ने गोरखपुर में आक्सीजन प्लांट के जल्द शुरू होने की भी बात कहीं।

सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार जताते हुए कहा कि इस वैश्विक महामारी में कोरोना मरीजों को राहत देते हुए केंद्र सरकार ने एम्स में 30 बेड के कोविड वार्ड को मंजूरी दी है।जो मरीजों के लिए राहत की बात है। 30 बेड से शुरू होने वाले इस कोविड वार्ड में धीरे धीरे बेड़ो की संख्या बढ़ती रहेगी। इसके साथ ही सांसद ने कहा कि एम्स गोरखपुर का आक्सीजन प्लांट जल्द ही शुरू हो जाएगा।

सांसद ने टीकाकरण लक्ष्य का एम्स में उद्घघाटन किया एवं उच्चाधिकारियों के साथ बैठक भी की थी। इसके बाद सांसद ने एम्स में कोविड वार्ड शुरू किये जाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को पत्र लिखा था। इसके साथ ही सांसद ने एम्स,बीआरडी मेडिकल कॉलेज और रेलवे हॉस्पिटल की चिकित्सकीय सुविधाओं का भी जायजा लिया था।

रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल

About Aditya Jaiswal

Check Also

भगवान गणेश के विधिवत पूजन अर्चन के साथ हुआ 173 पूर्वी विधानसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

लखनऊ। भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना के साथ लखनऊ पूर्वी विधानसभा चुनाव कार्यालय का ...