नई दिल्ली.समाजवादी पार्टी के हाई प्रोफाइल ड्रामे की आग काम होती नजर आ रही है.पत्रकारों से बातचीत में पिछले कुछ दिनों से कठोर दिख रहे नेता जी मुलायम होते दिखे.सपा नेता मुलायम सिंह यादव कहा कि पार्टी का हर शख़्स तो बेटे अखिलेश के साथ हैं,उनके पास तो महज गिनती के विधायक हैं.अखिलेश तो मेरा लड़का है हम कर भी क्या सकते हैं.जो वह कर रहा है उसे करने दो मार तो देंगे नही उसे.उन्होंने कहा कि सपा में किसी का कोई झगड़ा ही नहीं है तो समझौते की बात ही नही उठती है.इस बीच नारेबाजी कर रहे समर्थकों से मुलायम ने कहा कि आप तैयारी कर लीजिए जिसे टिकट मिला है वो ही चुनाव लड़ेगा.मुलायम ने प्रदेश सरकार के कामकाज की तारीफ भी की और इस दौरान वो भाई शिवपाल का ज़िक्र करने से नही चूके.साइकिल निशान और पार्टी के दावे पर मुलायम सिह 9 जनवरी को चुनाव आयोग में हलफनामा दाखिल करने की बात कही.उन्होने कहा कि 90 फीसदी विधायक और सांसद अखिलेश के पक्ष में हैं.रामगोपाल ने डेढ़ लाख पन्नों के दस्तावेज जमा किए हैं.इन दस्तावेजों में 205 विधायकों, 56 विधान परिषद सदस्य और 15 सांसदों के समर्थन के साथ राष्ट्रीय कार्यकारिणी के 30 सदस्य भी अखिलेश के पाले में हैं.साइकिल किसके पक्ष में जाएगी इसका फैसला लेने के लिए चुनाव आयोग के पास 17 जनवरी तक का समय है.इसके बाद उत्तर प्रदेश में पहले चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो जाएगी.अटकलें यह लगायी जा रही हैं कि अगर तबतक आयोग फैसला ना ले पाया तो साइकिल का निशान जब्त हो जायेगा और दोनों खेमे के लोगों को बगैर पार्टी निशान के चुनाव लड़ना पड़ेगा जो सपा के लिए खुदखुशी से कम नहीं होगा!
Tags Akhilesh Yadav amar singh Mulayam singh yadav shivpal singh
Check Also
‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा
मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...