Breaking News

Mundka Fire: मुंडका हादसे में अबतक 27 लोगों की मौत, सीएम केजरीवाल ने आज किया घटनास्थल का दौरा

देश की राजधानी द‍िल्‍ली के मुंडका इलाके में मेट्रो स्टेशन के पास स्थित तीन मंजिला व्यावसायिक इमारत में में लगी भीषण में अभी तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज घटनास्थल का दौरा किया है।

केजरीवाल ने इस हादसे में जान गंवाने वालों के पर‍िजनों को द‍िल्ली सरकार की ओर से 10-10 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान कि‍या। जबकि 12 लोग झुलस गए, जिन्हें ग्रीन कॉरिडोर बनाकर संजय गांधी अस्पताल भेजा गया।

भाजपा सांसद ने किया घटनास्थल का दौरा सांसद प्रवेश वर्मा मुंडका घटनास्थल पर पहुंचे। यहां उन्होंने मौके का जायजा लिया और फिर राहत-बचाव कार्य का भी जायजा लिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुंडका अग्निकांड में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए दिए जाने की घोषणा की है। कई लोगों के लापता होने के चलते परिजन उनकी तलाश कर रहे हैं।साथ ही उन्होंने घटना की न्यायिक जांच का भी आदेश दिया है।

About News Room lko

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...