Breaking News

सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत नगर निगम लखनऊ ने कराया 25 नवयुगल दंपतियों का विवाह

लखनऊ। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत नगर निगम लखनऊ द्वारा समाज कल्याण विभाग के सहयोग से सभी जाति व धर्म के 25 जोड़ो का विवाह पूर्ण विधि-विधान से सम्पन्न कराया गया, जिसमे निवर्तमान महापौर संयुक्ता भाटिया ने नवयुगल दंपतियों को आशीर्वाद प्रदान किया।

रायसीना डायलॉग का 8वां संस्करण, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

सामूहिक विवाह योजना

योजना के अंतर्गत नगर निगम लखनऊ के विकास नगर सेक्टर-1 स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय कल्याण मण्डप में विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। योजना में निर्धारित निर्देशो का अनुपालन करते हुए प्राप्त आवेदनों की जांच  कर विवाह योग्य 25 पात्र जोड़ो को चयनित किया गया था।

योजना में अनुसूचित जाति के 23, पिछड़ी जाति के 1, सामान्य के 1 जोड़े का विवाह कराया गया। यह जोड़े विवाह हेतु अपने परिवारीजनो के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

लखनऊ से कंचौसी आयी बारात बिन दुल्हन के लौटी, समझाने गए ससुर को दूल्हे ने पीटा, घंटो चली पंचायत

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में निवर्तमान महापौर संयुक्ता भाटिया के करकमलो द्वारा नवविवाहित जोड़ो को बिछिया-पायल की भेंट सहित प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए आशीर्वाद दिया गया तथा उनके सुखमय व उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।

सामूहिक विवाह योजना

इसके अतिरिक्त निवर्तमान पार्षद मिथिलेश चौहान व अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित हुए। आयोजन में योजना के नोडल अधिकारी मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह उपस्थित रहे।

इसके अतिरिक्त सम्बन्धित राजस्व निरीक्षक व लिपिक सहयोग हेतु उपस्थित रहे। वैवाहिक कार्यक्रम में योजना के निर्देशो के अनुरूप विवाहितों को उपहार तथा समस्त अतिथियों को भोजन कराकर कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...