Breaking News

युवा महोत्सव के लिए नगर निगम जुटा साफ-सफाई में

लखनऊ। राजधानी में युवा महोत्सव को लेकर नगर निगम अपनी कमर कसते हुए इसकी तैयारियां जोरो शोरो से करने में जुट गया है। इस संबंध में नगर निगम के अधिकारी शुक्रवार सुबह से ही लखनऊ की सड़कों पर साफ सफाई करवा रहें हैं।

बता दें कि नगर निगम जोन 4 के जोनल अधिकारी राजेश सिंह ने कमता चैराहे को स्वच्छ करवाया, जिसमें सड़के, नाली, गलियां व होटल की साफ सफाई करवाई गई। इसी कड़ी में राजेश सिंह, जोनल अधिकारी जोन-4 नगर निगम लखनऊ ने बताया कि इस हम लोगों के सामने तीन मुख्य चैलेंजेस है, जिसमें सबसे पहले है युवा महोत्सव है जोकि राजधानी लखनऊ में पहली बार आयोजित किया जा रहा है। जिसके तुरंत बाद डिफेन्स एक्सपो कार्यक्रम है। इसके साथ-साथ स्वच्छता सर्वेक्षण भी है। इन तीन मुख्य चैलेंजेस को लेकर सुबह 6 बजे से हम सभी नगर निगम के अधिकारी स्वयं निकलकर सफाई व्यवस्था का सर्वेक्षण करवा रहे हैं। इसके अतिरिक्त हमारे वहां जितने भी मेन रोड, मॉल, होटल्स, आदि के सामने किसी भी तरह का कूड़े का उठान हम सभी स्वंय वहां उपस्थित होकर इस व्यवस्था को सुचारू रूप से देख रहे हैं।

About Samar Saleel

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...