Breaking News

तमिलनाडु में दिनाकरन की AMMK

एक तरफ जहाँ देश भर में जगह-जगह किसी न किसी चुनाव का माहौल बनता जा रहा वहीँ दूसरी तरफ पार्टियों के गठन का भी दौर चल रहा।
बता दें की टीटीवी दिनाकरन ने तमिलनाडु में अपनी पार्टी का नाम AMMK बताया ,तो साथ में ही पार्टी का चुनाव चिन्ह भी एलान किया।

टीटीवी दिनाकरन की AMMK

  • तमिलनाडु की राजनीति में एक नए दल के साथ टीटीवी दिनाकरन ने अपनी पार्टी के नाम की घोषणा कर दी है।
  • तमिलनाडु के मेलुर में गुरूवार को एक बड़ी रैली का आयोजन कर दिनाकरन ने अपनी पार्टी का नाम जनता को बताया।
  • दिनाकरन ने अपनी पार्टी का नाम ‘अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम’ (एएमएमके) रखा है।
  • वही इनके पार्टी के झंडे की बात करें तो पार्टी के झंडे में पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व एआईएडीएमके चीफ स्वर्गीय जयललिता की ब्लैक ऐंड वाइट तस्वीर बनीं हैं।

चुनाव चिन्ह ‘कूकर’

  • पार्टी के नाम के साथ ही दिनाकरन ने अपने पार्टी का चुनाव चिन्ह भी घोषित कर दिया।
  • पार्टी का चुनाव चिन्ह कूकर रखा गया हैं।
  • वहीँ पार्टी के चिन्ह को बताने के दौरान दिवाकरन ने कहा की,”हम अपनी पार्टी के नए नाम और झंडे के साथ आगामी सभी चुनाव जीतेंगे। हम दो पत्तियों वाले चुनाव निशान को लेने की भी कोशिश करेंगे।”

रजनीकांत और कमल हसन पहले ही बना चुके हैं

  • बता दें कि इससे पहले अभिनेता रजनीकांत और एक्टर कमल हसन भी अपनी पार्टी बना चुके हैं।
  • हाल ही में आर के नगर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में दिनाकरन ने जीत दर्ज की थी।
  • इस सीट पर पहले जयललिता विधायक थीं, इन्ही सब को देखते हुए इस सीट पर दिनाकरन की जीत काफी अहम मानी जा रही है।

About Samar Saleel

Check Also

दो डाक सेवकों के शैक्षणिक दस्तावेज मिले फर्जी…दो भागे, चारों की नियुक्ति निरस्त

पौड़ी। डाक विभाग पौड़ी को मिले नवनियुक्त डाक सेवकों के दस्तावेजों की विभागीय जांच में ...