टीवी गेम शो बिग बॉस 13 ( Bigg Boss 13 ) को समाप्त हुए इतने दिन हो गए हैं. लेकिन आज भी शो की यादें आए दिन ताज़ा हो ही जाती हैं. बिग बॉस के सीज़न का ये पहला ऐसा सीज़न था जहां पर दर्शकों को भरपूर एक्शन के साथ दमदार लव स्टोरीज भी देखने को मिली.
जहां शो में शहनाज व सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी बहुत ज्यादा फेमस थी वहीं शो में आसीम रियाज़ ( Asim Riyaz ) व हिमांशी खुराना ( Himanshi Khurana ) की जोड़ी को भी बहुत ज्यादा पसंद किया गया. शो समाप्त होने के बाद भी दर्शकों के बीच इन जोड़ियों को लेकर बहुत ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है. इन दिनों सोशल मीडिया पर आसीम व हिमांशी की कई फोटोज़ वायरल हो रही हैं. जिसमें दोनों बड़े ही रोमांटिक अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. इन दोनों को लेकर अब एक बड़ी समाचार सामने आई हैं.
आसीम हिमांशी के अतिरिक्त ‘बिग बॉस 13’ का कपल साथ में स्क्रीन शेयर कर चुका है. होली के समय पारस छाबड़ा ( Paras Chhabra a> ) व माहिरा शर्मा () का लव सॉन्ग ‘बारिश’ ( Bharish ) रिलीज़ हुआ. इस गाने को सोनू कक्कड़ ( Sonu Kakkar ) व टोनी कक्कड़ ( Tony Kakkar ) ने अपनी आवाज़ दी है. ऑनस्क्रीन गाने में दोनों की केमिस्ट्री लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आ रही है. वैसे बता दें पारस छाबड़ा ने अब तक अपनी एक्स गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी के नाम का टैटू हटाया नहीं है.