Breaking News

नडाल ने फ्रेंच मंत्री पर किया मुकदमा

रफेल नडाल ने फ्रांस की खेलमंत्री रोसलिन बाकलोट पर एक लाख यूरो का मानहानि का मुकदमा ठोक दिया है जिन्होंने उन पर डोप टेस्ट से बचने का बहाना बनाने का आरोप लगाया था। नडाल ने बाकलोट पर मुकदमा ठोका है जो 2007 से 2010 के बीच खेलमंत्री थी । उन्होंने मार्च 2016 में फ्रेंच टीवी पर यह टिप्पणी की। उन्होंने आरोप लगाया था कि नडाल ने 2012 में चोट का दिखावा किया था ताकि डोप टेस्ट से बच सके। उस समय नडाल घुटने की चोट के कारण छह महीने तक कोर्ट से दूर थे।
नडाल के वकील पैट्रिक एम ने कोर्टको बताया कि डोपिंग के आरोपों का नडाल के कैरियर पर गंभीर परिणाम हो सकता था। वहीं बाकलोट के वकील ओलिवियर सी ने अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ के डोपिंग निरोधक कार्यक्रम को कसूरवार ठहराया।

 

About Samar Saleel

Check Also

रोहित को टी20 टीम की कप्तानी के लिए मनाएगा BCCI, रहाणे को टेस्ट स्क्वॉड से किया जा सकता है बाहर

दक्षिण अफ्रीका के आगामी महत्वपूर्ण दौरे के लिए गुरुवार को टीम का एलान करने से ...