Breaking News

जवानों में नक्सलियों का हमला

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया। इस हमले में पुलिस का एक जवान घायल हो गया। दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज दूरभाष पर बताया कि जिले के बारसूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिच्चीकोडेर गांव के निकट नक्सलियों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया। इस हमले में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड यडीआरजीद्ध का एक जवान घायल हो गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बस्तर और दंतेवाड़ा जिले से सीआरपीएफए डीआरजी और एसटीएफ के संयुक्त दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था। दल जब पिच्चीकोडेर गांव के जंगल में पहुंचा तब नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इस हमले में डीआरजी का एक जवान घायल हो गया। बाद में पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई कीए इस बीच नक्सली वहां से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र के लिए अतिरिक्त पुलिस दल रवाना किया गया और घायल जवान को बाहर निकालने की कार्रवाई शुरू की गई। अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल के घने जंगलों के बीच होने के कारण पूरी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है।

 

About Samar Saleel

Check Also

यूपीएससी रिजल्ट में आईपीएस के पदों पर चली कैंची, गत वर्ष मिले थे 200 IPS तो इस बार 147 का चयन

नई दिल्ली:  संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा मंगलवार को सिविल सर्विस एग्जामिनेशन-2024 का रिजल्ट ...