फिल्म अभिनेत्री सेलिना जेटली व उनके होटल व्यवसायी पति पीटर हाग के घर एक बार फिर से जुड़वां बच्चों का आगमन होने वाला है, जिनके इस साल अक्तूबर में जन्म लेने की संभावना है। 35 वर्षीय यह अभिनेत्री पहले से ही पांच साल के जुड़वां बच्चों विंस्टन और विराज की मां हैं।सेलिना का कहना है कि वह उस वक्त आश्चर्यचकित गई थी जब उन्हें पता चला कि वह एक बार फिर से वह जुड़वां बच्चों को जन्म देने वाली हैं।
सेलिना ने दुबई से फोन पर बताया, ‘‘डॉक्टर जब अल्ट्रासाउंड कर रहे थे और पीटर ने जब पूछा कि क्या इस बार भी जुड़वां बच्चे हैं तो डॉक्टर ने हां कहा और हम दोनों उस वक्त आश्चर्यचकित गये।’’ सेलिना और पीटर दोनों बच्चों से बहुत प्यार करते हैं और दोनों माता-पिता की जिम्मेदारियों व चुनौतियों से अवगत हैं। सेलिना जल्द ही एक विज्ञापन की शूटिंग के लिए भारत आने वाली है।
Tags Film actress Celina Jaitley hotelier husband Peter Hag Viraj Winston
Check Also
क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी
साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...