रायबरेली। भारतीय जनता पार्टी अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश तिवारी ने शहर के शक्ति नगर मोहल्ले में सत्य नारायण मेमोरियल संस्थान के द्वारा नमो स्वरोजगार योजना का शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे क्षेत्रीय अध्यक्ष ने स्वरोजगार योजना के पॉयलट प्रोजेक्ट के अन्तर्गत ‘अमन’ आटा चक्की का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने संस्थान के संस्थापक एवं भाजपा नेता प्रो. अशोक सिंह पूर्व प्राचार्य फिरोज गांधी कॉलेज को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संस्थान पं. दीनदयाल के अन्त्योदय अभियन को मूर्त रूप प्रदान किया है। जिसको प्रो. सिंह ने बिना किसी प्रचार के समाज में करके दिखाया। कार्यक्रम में प्रो. अशोक सिंह ने संस्थान के द्वारा तय आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि प्रथम चरण में प्रत्येक तहसील में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए चयनित लाभार्थी को रोजगार प्रारम्भ करने में आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाएगा।
नमो स्वरोजगार योजना के अवसर पर विचार व्यक्त
उद्घाटन मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष सुशिल शर्मा, आर.बी. सिंह, पशुपति शंकर बाजपेयी, सुरेन्द्र सिंह दाढ़ी, जिला उपाध्यक्ष डॉ. धनन्जय सिंह, कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रेम मिश्रा, दिनेष त्रिपाठी, देवेन्द्र सिंह, कौषलेन्द्र सिंह, सत्येन्द्र सिंह ब्लॉक प्रमुख, रवि दीक्षित, विजय सिंह, सुनील सिंह, सन्तोष पाण्डेय, अविनाष शुक्ला, हिमांशु सिंह, अनुभव कक्कड़, सुमित पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-रत्नेश मिश्रा