Breaking News

मेला में दिखती है भारतीय संस्कृति की झलक- नम्रता पाठक

लखनऊ। नवयुग कन्या महाविद्यालय (Navyug Kanya Mahavidyalaya) में दीपावली के अवसर पर धनतेरस के पूर्व महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय के निर्देशन में एवं महाविद्यालय की सांस्कृतिक समिति के संयोजकत्व में दिवाली मेला आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन वरिष्ठ समाज सेविका नम्रता पाठक (Namrata Pathak) ने फीता काट कर किया।

डोदरा पहुंचे पीएम मोदी, स्पेन के राष्ट्रपति के साथ किया रोड शो, टाटा के प्लांट का करेंगे उद्घाटन

मेला में दिखती है भारतीय संस्कृति की झलक- नम्रता पाठक

महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो मंजुला उपाध्याय एवं सांस्कृतिक समिति के सभी सदस्य प्रो मंजुला यादव, प्रो सीमा सरकार, डा सीमा पांडे, डा अपूर्वा अवस्थी, डा क्षितिज शुक्ला ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। छात्राओं द्वारा पारंपरिक रूप से तिलक लगा कर अतिथि वंदन किया गया।

Please watch this video also 

मुख्य अतिथि नम्रता पाठक को महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो मंजुला उपाध्याय द्वारा पौध स्मृति चिन्ह और महाविद्यालय की ललिता पांडे द्वारा बनाई गई मधुबनी पेंटिंग देकर सम्मानित किया गया।

महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग की प्रो सीमा सरकार की शोधच्छात्रा शुभांगी सोनी द्वारा विष्णु स्त्रोत पर स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग और राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा एक रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें छात्राओं ने दीपोत्सव की सुंदर रंगोलियां बनाते हुए अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। तथा हरित दीवाली मनाये वातावरण बचाने का संदेश दिया गया।

मेला में दिखती है भारतीय संस्कृति की झलक- नम्रता पाठक

इस प्रतियोगिता की निर्णायक सदस्या अर्थशास्त्र विभागाध्यक्षा प्रोफेसर शर्मिता नंदी, समाजशास्त्र विभागाध्यक्षा डॉ विनीता सिंह, संस्कृत विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ वन्दना द्विवेदी रहीं। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कामिनी को द्वितीय स्थान अंजलि खरे, तृतीय स्थान दीक्षा वर्मा एवं सांत्वना पुरस्कार गुंजन कश्यप एवं नेहा कुमारी को प्राप्त हुआ। छात्राओं ने रंगोली के साथ दीपोत्सव के लिए दीपक भी जलाए।

मेले में विभिन्न स्टाल लगाए गए जिसमें मिट्टी के दीपक, कैंडिल, साड़ियां, हैंडीक्राफ्ट, ज्वैलरी, साज सज्जा की वस्तुएं, मेंहदी और खान-पान के विविध प्रकार के व्यंजन आदि भी शामिल रहे। इस मेले में प्रति वर्ष की भांति अंग्रेजी विभाग के “एलान क्लब” एवं डिस एबिलिटी कमेटी द्वारा आमंत्रित “पायसम” संस्था का स्टाल भी लगाया गया, जिसमें हस्त निर्मित सुंदर और आकर्षक वाल हैंगिंग, सजावट के सामान, मसाले और लिफाफे आदि देखने को मिले। महाविद्यालय की राष्ट्रीय कैडेट कोर की छात्राओं द्वारा स्टाल लगाकर हस्त निर्मित साज सज्जा से युक्त दीपक बनाकर लोकल फार वोकल का संदेश दिया गया।

Please watch this video also 

नवयुग कन्या महाविद्यालय की पूर्व छात्रा रही मुख्य अतिथि नम्रता पाठक ने कहा कि मुझे नवयुग कन्या महाविद्यालय में आकर अपार हर्ष हुआ है।आप सबने बहुत ही सुंदर मेले का आयोजन किया है। महाविद्यालय में इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन छात्राओं को भारतीय संस्कृति से परिचित होने का अच्छा अवसर प्रदान करता है इस प्रकार के आयोजनों से शिक्षा के साथ-साथ छात्राओं के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है, जो भविष्य की नई ऊंचाई पर ले जाने में सहायक होता है तथा आत्मनिर्भर बनने का मौका मिलता है।

मेला में दिखती है भारतीय संस्कृति की झलक- नम्रता पाठक

महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो मंजुला उपाध्याय ने कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक मेले का आयोजन भारतीय संस्कृति की विविधता में एकता को सुंदर ढंग से परिलक्षित करता है, इससे छात्राओं में छिपी प्रतिभा को व्यक्त होने का अवसर प्राप्त होता है। मैं सभी छात्राओं को इस प्रकार के आयोजन हेतु बधाई और शुभकामनाएं देती हूं। आप लोग पढ़ाई के साथ ही इस प्रकार की गतिविधियों में भी अपनी रचनात्मकता को प्रदर्शित करती रहें। कार्यक्रम का सफल संचालन अंग्रेजी विभाग की प्रो सीमा सरकार द्वारा किया गया और औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन हिंदी विभागाध्यक्षा प्रो मंजुला यादव द्वारा किया गया।

मेला में दिखती है भारतीय संस्कृति की झलक- नम्रता पाठक

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि नवयुग कन्या इंटर कालेजकी प्राचार्य डॉ सीमा सिंह, समाज सेवी पुनीता भटनागर तथा महाविद्यालय की सभी सम्मानित प्रवक्तागण, अतिथिगण, राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी कार्यक्रम अधिकारी ऐश्वर्या सिंह, डॉ श्वेता उपाध्याय, डॉ मनीषा बरौनियां, चंदन मौर्या एवं महाविद्यालय के कर्मचारी गण और सभी छात्राएं उपस्थित रहीं और सभी ने मेले का भरपूर आनंद उठाया।

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...