Breaking News

सुनीता विलियम्स की वापसी की तारीख घोषित, 9 महीने बाद लौटेंगी धरती पर: NASA

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर 9 महीने से फंसे अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स आखिरकार धरती पर लौटने वाले हैं। नासा ने दोनों की धरती पर वापसी की तारीख को कंफर्म कर दिया है। नासा ने रविवार को बताया है कि दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की धरती पर वापसी मंगलवार, 18 मार्च की शाम को होने जा रही है। माना जा रहा है कि दोनों को अमेरिका के फ्लोरिडा के तट के निकट जलक्षेत्र में उतारा जाएगा।

 

क्यों फंस गए अंतरिक्ष यात्री

बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स बोइंग के नए स्टारलाइनर कैप्सूल से पांच जून को अंतरिक्ष के लिए रवाना हुए थे। दोनों को एक सप्ताह के लिए वहां रहना था। हालांकि, विमान में खराबी के कारण दोनों करीब 9 महीने से वहीं फंसे हुए हैं। रविवार को स्पेसएक्स का अंतरिक्ष यान इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंच गया है। इसके साथ ही विलियम्स और विल्मोर की वापसी का रास्ता साफ हो गया।

वापसी का लाइव कवरेज होगा

नासा ने पुष्टि की है कि अंतरिक्ष यात्री 18 मार्च को लगभग 5:57 बजे (3:27 बजे IST, 19 मार्च) को फ्लोरिडा के तट से दूर समुद्र में उतरेंगे। नासा की ओर से स्पेसएक्स क्रू-9 मिशन की वापसी का लाइव कवरेज भी जारी किया जाएगा। इसकी शुरुआत सोमवार 17 मार्च को रात 10:45 बजे पूर्वी समय (18 मार्च को सुबह 8:30 बजे IST) बजे से होगी।

अंतरिक्ष में कल्पना चावला की त्रासदी: दूसरा मिशन ही बना आखिरी, हादसे में गई जान

ट्रंप ने बाइडेन पर लगाया आरोप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्ववर्ती बाइडेन प्रशासन पर अंतरिक्ष यात्रियों को छोड़ने का आरोप लगाया था। एलन मस्क ने कहा था- “अंतरिक्ष यात्री वहां केवल आठ दिन के लिए गए थे लेकिन वे वहां आठ महीने से हैं। स्पेसएक्स छह महीने पहले एक और यान भेजकर उन्हें वापस ला सकता था, लेकिन बाइडन व्हाइट हाउस ने इसकी अनुमति देने से इनकार कर दिया। राष्ट्रपति ट्रंप ने उन्हें जल्द से जल्द वापस लाने के लिए कहा और हम ऐसा कर रहे हैं।”

About reporter

Check Also

डब्लयूसीएचएल क्रिकेट लीग अंडर 14 में रतवाड़ा साहिब स्कूल की टीम को मिली जीत

चंडीगढ़। डब्लयूसीएचएल क्रिकेट लीग अंडर 14 (WCHL Cricket League Under 14) का चंडीगढ़ के सेक्टर ...