लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के दिशा-निर्देशों के तहत और नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी फॉर इंडक्शन प्रोग्राम (NCCIP) ऑन यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यूज़ (UHV) (सार्वभौमिक मानव मूल्यों) के सहयोग से छह दिवसीय ऑनलाइन लघु अवधि पाठ्यक्रम (STC) का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम 17 मार्च 2025 को सुबह 10:30 बजे शुरू हुआ। मूल्य-आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र (MMTTC) द्वारा यह महत्वपूर्ण पहल की गई है। कार्यक्रम का संयोजन MMTTC के निदेशक प्रो कमल कुमार (Pro Kamal Kumar) एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनीषा शुक्ला (Dr Manisha Shukla) द्वारा किया जा रहा है।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो कमल कुमार के स्वागत भाषण के साथ हुआ। UGC के अध्यक्ष प्रो एम जगदीश कुमार ममिडाला ने अपने आशीर्वचन भेजे थे। इसके अलावा, NCCIP के अध्यक्ष डॉ रजनीश अरोड़ा, डॉ राजुल अस्थाना तथा UGC, AICTE और NCCIP के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी अपने विचार साझा किए।
अपने संबोधन में डॉ रजनीश अरोड़ा ने शिक्षा में यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यूज़ के समावेशन पर बल दिया। उन्होंने बताया कि UGC किस प्रकार नैतिक, मानवीय और समग्र शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं पर कार्य कर रहा है।
Lucknow University: आनलाइन एवं दूरस्थ शिक्षा केन्द्र में प्रवेश प्रक्रिया 17 मार्च से
इस पाठ्यक्रम में देशभर से 75 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और गहन चर्चा में सक्रिय रूप से भागीदारी की। प्रतिभागियों ने इस पाठ्यक्रम को एक अद्भुत पहल बताते हुए इसे मूल्य-आधारित, समग्र एवं मानवतावादी जीवनशैली से सीधे जुड़ा हुआ बताया। इसे लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है।
यह पहल मूल्य-आधारित शिक्षा के प्रति UGC की प्रतिबद्धता को दर्शाती है और लखनऊ विश्वविद्यालय को शैक्षिक उत्कृष्टता के क्षेत्र में एक अग्रणी संस्थान के रूप में और अधिक सशक्त बनाती है।