Breaking News

डब्लयूसीएचएल क्रिकेट लीग अंडर 14 में रतवाड़ा साहिब स्कूल की टीम को मिली जीत

चंडीगढ़। डब्लयूसीएचएल क्रिकेट लीग अंडर 14 (WCHL Cricket League Under 14) का चंडीगढ़ के सेक्टर 44 स्थित सेंट जोेसेफ स्कूल के क्रिकेट ग्राउंड पर आगाज हुआ। दिन में खेले गए मुकाबले में गुरु गोबिंद विद्यापीठ स्कूल रतवाड़ा साहिब की टीम ने विक्रम जूनियर्स की टीम को 8 विकेट से हरा दिया।

यूपी के कई जिलों में हुई बारिश, गिरे ओले, किसान चिंतित; पूर्वा हवा फिर लाएगी मौसम में बदलाव

डब्लयूसीएचएल क्रिकेट लीग अंडर 14 में रतवाड़ा साहिब स्कूल की टीम को मिली जीत

रॉडिक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 28 रन देकर 4 विकेट चटकाए, इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुस्कार मिला। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए विक्रम जूनियर्स की पूरी टीम 15.2 ओवर में कुल 124 के स्कोर पर सिमट गई। केविन प्रीत सैनी ने 22 रन, अर्णव ने 28 रन, हरनूर ने 10 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में रॉडिक ने 28 रन देकर 4 विकेट चटकाए। अमनजोत सिंह ने 24 रन देकर 3 विकेट, वरुण सिंह ने 7 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

IPL इतिहास में इस भारतीय का रिकॉर्ड आज तक अटूट, इस सीजन भी तोड़ना मुश्किल

जवाब में गुरु गोबिंद विद्यापीठ स्कूल रतवाड़ा साहिब की टीम ने 16.3 ओवर में 2 विकेट पर 125 रन बनाकर मैच को जीत लिया। शौर्या पाठक ने 48 रन, इरफान ने 57 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में अग्मदीप सिंह ने 14 रन देकर 1 विकेट और अर्णव ने 23 रन देकर 1 विकेट चटकाया।

साइकिलिंग चैंपियनशिप के पुरुष एलीट वर्ग में अनुज शर्मा विजेता

चंडीगढ़ स्टेट एमटीबी साइकिलिंग चैंपियनशिप 2024-25 का आयोजन पंचकूला के थापली वन में हुआ। डाउनहिल और व्यक्तिगत टाइम ट्रायल इवेंट में 37 राइडर्स ने हिस्सा लिया। विजेताओं को एसोसिएशन द्वारा पदक और पुरस्कार दिए गए। पुरुष एलीट वर्ग में अनुज शर्मा विजेता रहे। जितेश ठाकुर दूसरे स्थान, लक्की लखनपाल तीसरे स्थान पर रहे। सब जूनियर में मंयक सिंह विजेता बने। वहीं यूथ ब्वॉजय में विहान वर्मा विजेता रहे।

About News Desk (P)

Check Also

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के सर्वे कार्य को 31 मार्च तक हर हाल में पूरा किया जाए- केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने ग्राम्य विकास विभाग ...