Sultanpur (श्याम चंद्र श्रीवास्तव)। कादीपुर कोतवाली (Kadipur Kotwali) क्षेत्र के ग्राम पंचायत रानीपुर कायस्थ गांव (Ranipur Kayastha, Gram Panchayat) में चित्रगुप्त मंदिर समिति (Chitragupta Mandir Samiti) के महामंत्री सन्दीप श्रीवास्तव (General Secretary Sandeep Srivastava) के संयोजन में सामाजिक समरसता का त्योहार होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। होली मिलन समारोह (Holi Milan Samaroh) में लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोह लिया।
शाम से शुरू हुये इस होली मिलन समारोह में गीत संगीत की जुगलबंदी में गायक राहुल गवैया, नीरज शर्मा के साथ साथ डॉ शनि शुक्ल, ई सत्यम श्रीवास्तव, धीरेन्द्र शर्मा गोलू ने लोकगायन विधा में फगुआ चैता भोजपुरी हिंदी गीतों से शमां बांध दिया। होली के गीतों और गुलाल की फुहार में उपस्थित लोग पूरी मस्ती से झूम उठे। होली मिलन समारोह का संचालन डॉ प्रशान्त श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर ई ललित श्रीवास्तव, अधिवक्ता प्रदीप श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, प्रधान प्रतिनिधि आंसू श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव,ऋषभ श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, झिन्नू शुक्ल, अंशू श्रीवास्तव, मंशू श्रीवास्तव, रचित श्रीवास्तव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।