Breaking News

22 जनवरी को होगी प्री लिटिगेशन राष्ट्रीय लोक अदालत

औरैया। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशों के अनुपालन में वैवाहिक विवाद से संबंधित प्री लिटिगेशन विशेष लोक अदालत का आयोजन 22 जनवरी 2022 को जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के निर्देशन में प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय की अध्यक्षता में किया जाना है। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि गुरूवार को वादों की तृतीय सिटिंग हुई है।

इसमें तीनों बैंचों द्वारा आए पक्षकारों को सुना गया। उक्त मामलों में अग्रिम नियत तिथि 4 जनवरी 2022 की गई। पक्षकारों को सुलह समझौते के माध्यम से मामलों को निस्तारित करने का प्रयास किया गया। प्री लिटिगेशन में कुल नियत मामलों की संख्या 58 है। बैचों में रणंजय कुमार वर्मा, माननीय प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय मीनू शर्मा, विशेष न्यायाधीश एससी एसटी एक्ट शिवानी त्यागी, सीनियर डिवीजन तथा मेडिएटर प्रेशकर मिश्रा, सगीर अहमद, निर्मल यादव उपस्थित रहे।

पक्षों के मध्य आपसी सहमति से किया गया समझौता वैवाहिक विवादों का समाधान करेगा और न्यायालय में मुकदमों की संख्या में कमी आएगी। पक्षकारों के मध्य विवाद न्यायालय आने से पूर्व खत्म हो जाएंगे।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...