“नेशनल मिल्क डे” हर साल 26 नवंबर को मनाया जाता है। इस मौके पर देश के जाने माने डेयरी प्रोडक्ट ब्रैंड अमूल बाइक रैली का आयोजन कर रहा है। इस बाइक रैली में 50 बाइक राइडर हिस्सा लेंगे।
इस साल ये बाइक रैली वाराणसी से गुजरात आनंद तक सफर तय करेंगे। यह रैली 12 दिन तक चलेगी और 2500 किमी तक का सफर तय करेगी। अमूल ने इसकी जानकारी अपनी ट्विटर पर दी है। अपने ट्विट पर अमूल ने लिखा है कि- इस साल 50 बाइक राइडर्स के साथ बाइक रैली शुरू की जा रही है। जो उत्तर प्रदेश के वाराणसी से गुजरात के आनंद तक का सफर तय करेगी।
आपको बता दें कि कंपनी ने 1945-46 में स्थापना की थी और देश को दूध उत्पादन में आत्मनिर्भर करने के साथ ही किसानों की दशा सुधारने के लिए डॉ. वर्गीज कुरियन ने इसकी शुरुआत की।
यही वजह है कि उन्हें भारत का ‘मिल्कमैन’ भी कहा जाता है। उनके इस प्रयास को ‘श्वेत क्रांति’ का नाम दिया गया था। आज भारत में दूध की जितनी उत्पादकता है उतनी पहले नहीं थी। एक समय जब भारत में दूध की कमी हो गई थी, तो कुरियन के नेतृत्व में भारत को दूध उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम शुरू हुआ।