आेडिशा के धेनकनाल जिले में कामलंगा गांव के नजदीक शनिवार को 7 हाथियों की मौत मामले ने तूल पकड़ लिया है। सीएम ने इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी है। वहीं मामले में अबतक 9 लोगों को बर्खास्त किया जा चुका है।
हाथियों की मौत से गुस्साए लोगों ने हंगामा
गौरतलब हो धेनकनाल जिले में कामलंगा गांव के समीप शनिवार को बिजली तारों की छपरट में आने ही वजह से 7 हाथियों की मौत हो गयी थी। इसके बाद हाथियों की मौत से गुस्साए स्थानीय लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया था। नाराज लोग बिजली विभाग व वन विभाग को इस हादसे का जिम्मेदार मान रहे हैं।
CM @Naveen_Odisha expressed deep concern at the incident of electrocution of elephants in Dhenkanal and orders crime branch inquiry. He further, directed to take appropriate action in case of any criminal negligence.
— CMO Odisha (@CMO_Odisha) October 28, 2018
वहीं शासन व प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय विद्युत आपूर्ति यूटिलिटी के जूनियर इंजीनियर समेत 6 अधिकारियों आैर वन विभाग ने 3 अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया। इतनी बड़ी संख्या में एक साथ 7 हाथियों की मौत से दुखी ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी दी है। उनका कहना है कि इस मामले में जो भी लोग दोषी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।