नई दिल्ली। देश के बहुचर्चित पीएनबी घोटाले PNB scam में मोदी सरकार ने शिकंजा कसने के साथ ही पहली गिरफ्तारी में कामयाबी हासिल की है। घोटाले में पंजाब नेशनल बैंक की मुंबई ब्रांच के पूर्व डिप्टी मैनेजर गोकुलनाथ शेट्टी, हेमंत खराट और नीरव मोदी की कंपनी के एक अधिकारी हेमंत भट्ट को गिफ्तार कर लिया है।
PNB scam में तीनों के खिलाफ पहले से ही केस दर्ज
सीबीआई ने पंजाब नेशनल बैंक के दो अधिकारियों गोकुलनाथ शेट्टी, हेमंत खराट के साथ अरबपति नीरव मोदी की कंपनी के एक अधिकारी हेमंत भट्ट को गिरफ्तार किया, जिनके खिलाफ पहले से ही केस दर्ज है। गोकुलनाथ शेट्टी ने बैंक को बिना बताए और बिना गारंटी के नीरव मोदी और मेहुल चौकसी को कर्ज दिलावाया था।
- इस प्राथमिकी में लगभग 280 करोड़ रुपये के फर्जी लेन-देन के आठ मामले दर्ज हैं।
- जो शेट्टी और खराट द्वारा कथित तौर पर फर्जी तरीके से 150 साख पत्र जारी करने से जुड़ी है।
- देश के बैंकिंग इतिहास में पंजाब नेशनल बैंक के 11,500 करोड़ रुपये के घोटाले के खुलासा हुआ है।
- पीएनबी की गारंटी पर एक्सिस बैंक और इलाहाबाद बैंक ने भी पैसे दिए।
- ईडी ने कार्रवाई करते हुए नीरव मोदी की 5100 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है।