कांग्रेस द्वारा CJI दीपक मिश्रा के खिलाफ लाये जा रहे Impeachment महाभियोग की कोशिशों को एक बड़ा झटका लगा है। भारत के उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति वैकेंया नायडू ने दीपक मिश्रा के खिलाफ लाये जाने वाले महाभियोग के प्रस्ताव को ख़ारिज कर दिया है।
रिटायर सांसदों के दम पर लाया जा रहा था Impeachment
जानकारी के मुताबिक, वैकेंया नायडू ने दीपक मिश्रा के खिलाफ लाये जाने वाले Impeachment महाभियोग के प्रस्ताव को तकनीकी आधार पर खारिज किया है। साथ ही उपराष्ट्रपति ने इस प्रस्ताव को राजनीति से प्रेरित भी बताया है।
दरअसल कांग्रेस के इस प्रस्ताव में 71 सांसदों के हस्ताक्षर थे जिनमें से 7 सांसद रिटायर हो चुके हैं और इसी को आधार बनाते हुए उपराष्ट्रपति ने इस प्रस्ताव को खारिज किया है।
प्रसव को ख़ारिज करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि, प्रस्ताव में चीफ जस्टिस पर लगाए गए सभी आरोपों को मैंने देखा और साथ ही उसमें लिखी अन्य बातें भी देखीं। प्रस्ताव में जो फैक्ट बताए गए हैं वो ऐसा केस नहीं बनाते जिससे इस बात को माना जा सकता की चीफ जस्टिस को इन बातों के आधार पर दुर्व्यवहार का दोषी माना जाए।