Breaking News

भाषा विवि में अम्बेडकर जयंती पर राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित

लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय (KMC Bhasha University) में अम्बेडकर जयंती (Ambedkar Jayanti) के अवसर पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी (National Seminar) का आयोजन प्रो जेपी पांडेय (Pro JP Pandey) के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय परिसर के अटल सभागार (Atal Auditorium) में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई।

राष्ट्रीय संगोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए प्रो कालीचरण स्नेही ने कहा कि बाबा साहेब विश्वभूषण हैं। जनता ने दुनियां को बता दिया कि अंबेडकर जयंती कैसे मनाई जाती है। उन्होंने कहा कि आज 192 देशों में बाबा साहेब की जय जयकार होती है। अमेरिका ने भी माना कि बाबा साहेब अंबेडकर ने हमारे यहां शिक्षा ग्रहण करके उसका सफल प्रयोग भारत में किया। प्रो स्नेही ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा बाबा साहेब पर विमर्श कराए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार तो 10 दिन का अंबेडकर जयंती कार्यक्रम करा रही है। प्रो कालीचरण ने डॉ अम्बेडकर को कोट करते बताया कि जाति के विनाश से ही स्वस्थ्य लोकतंत्र का निर्माण संभव है। स्वतंत्रता, समता और बंधुत्व किसी भी संवैधानिक राष्ट्र के कारक होने चाहिए। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब प्रत्येक नागरिक के लिए एक आदर्श हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यवसाय प्रशासन के विभागाध्यक्ष डॉ मुशीर अहमद ने की। संगोष्ठी में 300 के लगभग विद्यार्थियों और शिक्षकों ने पंजीकरण कराया, जिसमें चुनिंदा प्रतिभागियों ने शोध पत्र का प्रस्तुतिकरण भी किया। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। संगोष्ठी में भाषा विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ महेश कुमार की महती भूमिका रही।

संगोष्ठी के आयोजक के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत संयोजक डॉ अभय कृष्णा, सह संयोजक डॉ पूनम चौधरी, डॉ मनीष कुमार, आयोजन सचिव के डॉ जफरुन नकी रहे। मंच का संचालन विवि के विद्यार्थी नशरा अंसारी और रुद्राक्ष ने किया।धन्यवाद ज्ञापन डॉ मनीष कुमार ने दिया। संगोष्ठी के दौरान प्रो सौबान सईद, डॉ राजेंद्र त्रिपाठी, डॉ नीरज शुक्ल, डॉ शचींद्र शेखर, डॉ सिद्दार्थ सुदीप, डॉ लक्ष्मण सिंह के साथ विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक और विद्यार्थी भारी तादाद में उपस्थित रहे।

About reporter

Check Also

नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट ने कश्मीर हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कैंडल मार्च निकालने पर हुई चर्चा

प्रयागराज। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में हाल ही में हुए आतंकी हमले (Terrorist Attack) में ...