Breaking News

सामाजिक जागरूकता के लिए राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता संघ ने मैराथन दौड़ का किया आयोजन

लखनऊ। राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता संघ, उत्तर प्रदेश की ओर से सामाजिक जागरूकता हेतु “मैराथन दौ” का आयोजन किया गया। जिसमें, लखनऊ शहर के युवा एवं सामाजिक सरोकार से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया। मैराथन जनेश्वर मिश्रा पार्क के गेट नंबर-4 से प्रारम्भ होकर दयाल चौराहा, एसआरएस मॉल चौराहा, विपुल खंड, नीरज चौक से होते हुए वापस आयोजन स्थल जनेश्वर मिश्रा पार्क पर समाप्त हुई।

सामाजिक जागरूकता के लिए राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता संघ ने मैराथन दौड़ का किया आयोजन

राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता संघ, उत्तर प्रदेश के महासचिव रोहित कश्यप ने बताया कि मैराथन दौड़ में महिला वर्ग में प्रथम दीपा यादव, द्वितीय पूजा निषाद, तृतीय हर्षिता शाही, पुरूष वर्ग में प्रथम अमन वर्मा, द्वितीय हिमांशु, तृतीय सुशील सिंह स्थान ने प्राप्त किया। सभी विजेताओं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। दोनों वर्ग से तीन तीन प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए अनवरत कार्य कर रही प्रदेश सरकार- गिरीश चंद्र यादव

राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता संघ, उत्तर प्रदेश एवं ड्रीम्स पीस फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में लखनऊ मैराथन रन फॉर फन का आयोजन जनेश्वर मिश्रा पार्क के गेट नंबर – 4 से किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में युवा कल्याण एवं खेल विभाग के मंत्री गिरीश चंद्र यादव, विशिष्ट अतिथि सदस्य विधान परिषद पवन सिंह चौहान, दीपक सिंह, अवनीश कुमार सिंह एवं पुलिस उपायुक्त यातायात सुभाष चन्द्र शाक्य, राकेश कुमार पाण्डेय ने मैराथन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

मैराथन के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि गिरीश चंद्र यादव ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में युवाओं के हित में विभिन्न तरह की योजनाएं संचालित की जा रही है ताकि युवा पढ़ाई और कौशल विकास के साथ-साथ खेल एवं सामाजिक गतिविधियों में भी प्रतिभाग कर सकें। यह अच्छा मौका है कि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संघ द्वारा इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसके माध्यम से लोगों में सामाजिक जागरूकता के साथ-साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...