Breaking News

कुदरत का कहर: म्यांमार, थाईलैंड में 7.7 तीव्रता का भूकंप, भारी तबाही, भरभरा कर गिरी बहुमंजिला इमारतें, दहशत में लोग

समर सलिल डेस्क। थाईलैंड (Thailand) की राजधानी बैंकॉक (Bangkok) में शुक्रवार को आये 7.7 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप (Powerful 7.7 Magnitude Earthquake) से भारी तबाही हुई है। भूकंप से थाइलैंड और म्यांमार (Thailand and Myanmar) में इमारतें हिलने लगीं। जर्मनी के GFZ भूविज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप भूतल से 10 किलोमीटर (6.2 मील) की गहराई पर था, जिसका केंद्र पड़ोसी म्यांमार में था। वहीँ चीन की सरकारी न्यूज़ एजेंसी शिन्हुआ ने चाइना अर्थक्वेक नेटवर्क्स सेंटर के हवाले से भूकंप की तीव्रता 7.9 बताई है। इस भूकंप की वजह से बैंकॉक में एक निर्माणाधीन इमारत गिर (Under-Construction Building Collapsed) गई। बैंकॉक में ज्यादातर लोग बहुमंजिली इमारतों में रहते हैं।

मायावती का प्रहार, कहा- पहले गेस्ट हाउस काण्ड को याद कर प्रायश्चित करें अखिलेश यादव

कुदरत का कहर: म्यांमार, थाईलैंड में 7.7 तीव्रता का भूकंप, भारी तबाही, भरभरा कर गिरी बहुमंजिला इमारतें, दहशत में लोग

28 मार्च को दोपहर 1:30 बजे भूकंप आने पर इमारतों में अलार्म बजने लगे और घबराए हुए लोगों को घनी आबादी वाले सेंट्रल बैंकॉक में ऊंची इमारतों और होटलों से सीढ़ियों के जरिए बाहर निकाल दिया गया। भूकंप के दौरान जमीन करीब एक मिनट तक हिलती रही, जिससे अफरातफरी का माहौल देखने को मिला।

भूकंप से हताहतों की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है। भूकंप इतना तीव्र था कि कुछ ऊंची इमारतों में बने तालाबों से पानी बाहर निकलने लगा।सोशल मीडिया पर जमींदोज होती एक निर्माणाधीन बिल्डिंग का वीडीओ वायरल हो रहा है।

कुदरत का कहर: म्यांमार, थाईलैंड में 7.7 तीव्रता का भूकंप, भारी तबाही, भरभरा कर गिरी बहुमंजिला इमारतें, दहशत में लोग

थाईलैंड के आपदा निवारण विभाग के मुताबिक़ भूकंप के झटके पूरे देश में महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र मध्य म्यांमार में था, जो मोनीवा शहर से लगभग 50 किलोमीटर (30 मील) पूर्व में था। राजधानी नेपीता में भूकंप से धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचा है। गृहयुद्ध के चलते अभी तक म्यांमार से नुकसान की की आधिकारिक जानकारी नहीं उपलब्ध हो पा रही है।

प्रधानमंत्री पैटोंगटार्न शिनावात्रा ने भूकंप के प्रभाव का आकलन करने के लिए आपातकालीन बैठक बुलाई है। ग्रेटर बैंकॉक इलाके में 1.7 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं। यहां कई ऊंची इमारते हैं। दक्षिण-पूर्व एशिया के लिए यह भूकंप बड़ी आपदा है, जिससे निपटने में काफी समय लगेगा।

About reporter

Check Also

फैशन ब्रांड प्रीमार्क के सीईओ ने पद छोड़ा, महिला के साथ खराब व्यवहार की जांच के बाद उठाया कदम

यूरोप के सबसे बड़े फास्ट फैशन (Fast Fashion) खुदरा विक्रेताओं में से एक, प्रीमार्क (Premark) ...