Breaking News

मायावती का प्रहार, कहा- पहले गेस्ट हाउस काण्ड को याद कर प्रायश्चित करें अखिलेश यादव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) में गत बुधवार को समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन (Samajwadi Party Rajya Sabha member Ramji Lal Suman) के घर हुए करणी सेना (Karni Sena) के समर्थकों के हमले को लेकर सूबे की सियासत सरगर्म है। विपक्षी पार्टियों के नेताओं की प्रतिक्रया भी आ रही है। इस बीच शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमों मायावती (BSP Supremo Mayawati) ने चिंता जाहिर करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव (SP Chief Akhilesh Yadav) पर तीखा हमला किया है। बीएसपी सुप्रीमों ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट के जरिये अपने साथ हुई 30 साल पुरानी घटना (Guest House Incident) का जिक्र करते हुए सपा सुप्रीमों से पश्चाताप करने की मांग की है।

मायावती ने एक्स पर लिखा कि ‘आगरा की घटना के साथ-साथ सपा मुखिया को इनकी सरकार में दिनांक 2 जून 1995 को लखनऊ स्टेट गेस्ट हाऊस काण्ड में इस पार्टी द्वारा मेरे ऊपर कराया गया जानलेवा हमला भी इनको जरूर याद कर लेना चाहिये तथा इसका पश्चताप भी जरूर करना चाहिए। उन्होंने लिखा कि अतः आगरा घटना की आड़ में अब सपा अपनी राजनीतिक रोटी सेंकना बन्द करे तथा आगरा की घटना की तरह यहां दलितों का उत्पीड़न और ज्यादा ना कराये’।

उल्लेखनीय है कि मायावती ने इससे पहले भी गुरुवार को इस मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए कहा था कि सपा अपने राजनैतिक लाभ के लिए अपने दलित नेताओं को आगे करके जो घिनौनी राजनीति कर रही है अर्थात् उनको नुकसान पहुँचाने में लगी है, यह उचित नहीं है। दलितों को इनके सभी हथकण्डों से सावधान रहना चाहिये। आगरा की हुई घटना अति चिन्ताजनक है।

बीएसपी सुप्रीमों मायावती ने कहा था कि सपा को अपने स्वार्थ में किसी भी समुदाय का अपमान करना ठीक नहीं, जिसके तहत अब इनको किसी समुदाय में दुर्गंध व किसी में सुगंध आ रही है। इससे समाज में अमन-चैन व सौहार्द बिगड़ेगा, जो ठीक नहीं है।

गौरतलब है कि गेस्ट हाउस काण्ड के बाद सपा और बसपा में हद दर्जे की अदावत रही है। सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और मायावती एक मंच पर कभी भी एक मंच पर नजर नहीं आये। हालांकि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव की पहल पर दोनों पार्टियों ने मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ा। हालांकि चुनाव नतीजों के बाद जल्द ही मायावती ने अपनी अलग राह पड़ल ली थी।

About reporter

Check Also

अभिनेत्री जोयिता चटर्जी का स्टाइलिश एथनिक अवतार

Mumbai। अभिनेत्री जोयिता चटर्जी (Joyita Chatterjee) जो क्लास ऑफ़ 2020, बालवीर और कई अन्य प्रोजेक्ट्स ...