Breaking News

शैक्षणिक भ्रमण पर विधानसभा पहुंची नवयुग की छात्रायें, जाना विधानसभा का इतिहास

लखनऊ। संविधान दिवस के अवसर पर आज (26 नवंबर 2024) नवयुग कन्या महाविद्यालय लखनऊ के दर्शनशास्त्र विभाग एवं एनसीसी विंग की 30 छात्राएं मेजर (डॉ) मनमीत कौर सोढ़ी (विभागाध्यक्ष दर्शनशास्त्र) के नेतृत्व में शैक्षणिक भ्रमण के लिए विधानसभा लखनऊ पहुंची।

नवयुग में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा मनाया गया संविधान दिवस

शैक्षणिक भ्रमण पर विधानसभा पहुंची नवयुग की छात्रायें, जाना विधानसभा का इतिहास

टीम के साथ आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर प्रो संगीता कोतवाल एवं प्रवक्ता कुमारी दीक्षा उपस्थित रहीं।छात्राएं विधानसभा के इतिहास से परिचित हुई डिजिटल गैलरी में बड़ी ही खूबसूरती से उत्तर प्रदेश के विधानसभा के गठन से लेकर वर्तमान तक की स्थिति का वर्णन चलचित्र के द्वारा प्रदर्शित किया गया। उन्हें इस बात से भी अवगत कराया गया कि भवन के वास्तुकार स्विनोन जैकब और सरदार हीरा सिंह थे।

सूचना प्रसारण मंत्रालय : 75वें संविधान दिवस पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में संगोष्ठी व चित्र प्रदर्शनी का आयोजन

शैक्षणिक भ्रमण पर विधानसभा पहुंची नवयुग की छात्रायें, जाना विधानसभा का इतिहास

उत्तर प्रदेश को देश के 6 प्रधानमंत्री देने का गौरव भी प्राप्त है। 1950 में देश का संविधान लागू होने के बाद राज्य का नाम उत्तर प्रदेश हुआ और विधानसभा और विधान परिषद भी नामित हुई, जिसमें समय-समय पर सदस्यों की संख्या में परिवर्तन किया गया। वर्तमान तक 18 विधानसभाओं का गठन यहां पर हो चुका है। 1963 में देश के संसदीय इतिहास में प्रथम बार सुचेता कृपलानी को उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री के रूप में चयनित किया गया।

उत्तर प्रदेश विधानसभा आधुनिक तकनीक के माध्यम से लोकतांत्रिक मूल्यों को समाहित करते हुए नए युग के निर्माण में अग्रसर है। जहां समय-समय पर विभिन्न विधाओं के विशेषज्ञों शिक्षाविदों तथा विधायकों के मध्य संवाद, युवा संसद आदि का आयोजन किया जा रहा है।

Please watch this video also

डिजिटल गैलरी के माध्यम से समस्त छात्राओं ने हेलीकॉप्टर यात्रा का भी आनंद लिया और उसके माध्यम से उन्हें लखनऊ, अयोध्या, प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी आदि शहरों के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण भी कराया गया। बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह से भी छात्राओं की मुलाकात हुई।

शैक्षणिक भ्रमण पर विधानसभा पहुंची नवयुग की छात्रायें, जाना विधानसभा का इतिहास

मार्शल मनीष राय ने सदन में होने वाली कार्रवाई से सभी छात्राओं को अवगत कराया कि विधानसभा एक संवैधानिक संस्था है, जहां पर प्रदेश के समग्र विकास से संबंधित आवश्यक नियम बनाए जाते है। मार्शल स्टॉफ खुशबू तिवारी ने शैक्षिक भ्रमण में सहयोग किया।

विधानसभा में स्थित वृहद लाइब्रेरी से भी छात्राएं परिचित हुई, जहां पर 1857 से लेकर वर्तमान तक के इतिहास को बताने वाली महत्वपूर्ण पुस्तक उपलब्ध हैं। प्राचार्य प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने इस शैक्षणिक भ्रमण को छात्राओं की व्यवहारिक ज्ञान हेतु आवश्यक बताया।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अवध विवि के एमबीए विभाग में पाँच दिवसीय प्रबंध विकास प्रोग्राम का शुभारम्भ

• एमएसएमई सेक्टर भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ- डिप्टी डायरेक्टर अविनाश कुमार • जॉब लेने वाले ...