Breaking News

कलांजलि प्रतियोगिता में नवयुग की छात्राओं ने मारी बाजी 

लखनऊ। आज महाराजा बिजली पासी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, आशियाना लखनऊ द्वारा आयोजित एक दिवसीय अंतर-महाविद्यालय प्रतियोगिता कलांजलि में नवयुग कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया।

👉नवयुग कन्या महाविद्यालय की छात्रा साक्षी ने संस्कृत गीत प्रतियोगिता में हासिल किया पहला स्थान 

लोकगीत में प्रथम स्थान यशप्रिया श्रीवास्तव (बीए सेमेस्टर-5) को प्राप्त हुआ, तो वहीं रंगोली प्रतियोगिता में भी दीपिका कुमारी(बीए सेमेस्टर-5) एवं सुप्रिया गोपाल (बीए सेमेस्टर-5) को प्रथम स्थान मिला, यहां तक कि मेहंदी प्रतियोगिता में रिशू यादव (बीकॉम सेमेस्टर-5) ने भी प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।

काव्य पाठ में शांभवी शुक्ला (बीएससी सेमेस्टर-5) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ एवं समूह नृत्य में भी प्रतिभाग करने वाली छात्राओं- शिवानी वर्मा (बीए सेमेस्टर-5), जिया थापा (बीए सेमेस्टर-1), वर्तिका वर्मा (बीए सेमेस्टर-1) एवं अनन्या मिश्रा (बीए सेमेस्टर-1) को भी तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

कलांजलि प्रतियोगिता में नवयुग की छात्राओं ने मारी बाजी 

अधिकांश प्रतियोगिता में नवयुग के विजयी होने पर नवयुग कन्या महाविद्यालय को लखनऊ की “बेस्ट टीम” के ख़िताब से नवाज़ा गया, यह पुरस्कार महाविद्यालय के प्रतिनिधि के रूप में वहाँ उपस्थित ऋषभ मिश्र ने स्वीकार करते हुए कहा कि यह हमारे महाविद्यालय के लिए गौरव की बात है एवं इससे अन्य विद्यालय को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी और हमारी छात्राओं के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, जिससे वे अध्ययन के साथ-साथ अपनी प्रतिभाओं को निखारते हुए आगे बढ़ सकेंगी। महाविद्यालय पहुंचने पर सभी विजयी प्रतिभागियों को प्राचार्या प्रो. मंजुला उपाध्याय द्वारा सम्मानित करते हुए प्रोत्साहित किया गया।

👉‘दहेज में बुलेट लाओ, वरना…’ दोस्त और उसकी बीवी के कहने पर शौहर ने पत्नी को दे दिया तीन तलाक, 6 पर केस

इस अवसर पर सांस्कृतिक समिति के सभी सदस्य प्रो सृष्टि श्रीवास्तव, प्रो सीमा सरकार, अवनिका, डॉ सरिता कनौजिया, डॉ सीमा पांडेय, डॉ अपूर्वा अवस्थी, ऋषभ मिश्र, डॉ क्षितिज शुक्ला एवं आकाश मिश्रा छात्राओं के साथ उपस्थित रहे।

About Samar Saleel

Check Also

सनातन की ज्योत जगाने आया ‘सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल’

मुंबई। सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube channel) सत्य सनातन हिन्दू धर्म के मूल ...