Breaking News

महाराजा रंजीत सिंह की पत्नी का Necklace लन्दन में नीलाम

लंदन में हुई एक नीलामी में सिख बादशाह महाराजा रंजीत सिंह की पत्नी महारानी जिंदन कौर का एक पुराना Necklace 1,87,000 पाउंड यानी करीब पौने दो करोड़ रुपये की भारी-भरकम कीमत में बेचा गया। बता दें , महारानी जिंदन कौर रंजीत सिंह की कई पत्नियों में अकेली ऐसी पत्नी थी जो सती नहीं हुई थी।

Necklace की अनुमानित कीमत 80 हजार से 1,20,000 पाउंड

हीरे एवं जवाहरात जड़ित इस हार की अनुमानित कीमत 80 हजार से 1,20,000 पाउंड के बीच आंकी गई थी और नीलामी में इसकी कीमत इससे ज्यादा मिली। इस हार की नीलामी बोनहम्स इस्लामिक एंड इंडियन आर्ट सेल में कराई गयी। इस हार समेत अंग्रेजी राज के समय के विभिन्न सामानों की नीलामी से कुल 1,818,500 पाउंड की राशि प्राप्त हुई। रंजीत सिंह के निधन के बाद कौर ने अपने पांच साल के बेटे दिलीप सिंह की गद्दी बचाने के लिये 1843 में अंग्रेजों के खिलाफ सशस्त्र युद्ध का नेतृत्व किया था। हालांकि उन्हें पकड़ लिया गया था और कैद कर दिया गया था। (एजेंसी)

About Samar Saleel

Check Also

श्रीलंका में सितंबर में राष्ट्रपति चुनाव, विक्रमसिंघे ने निर्दलीय मैदान में उतरने का किया एलान

श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने सितंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार ...