Breaking News

डिग्घी गांव में मनाया गया शहीद बाबा का सालाना उर्स

चन्दौली। जनपद के चन्दौली थाना क्षेत्र में डिग्घी गांव स्थित शहीद बाबा का सालाना उर्स बुधवार को विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया गया। मस्त- मलंग, पीर -फकीर, साधु -संत भी धूनी रमाया।

बाबा उर्स कमेटी के तत्वावधान में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शहीद बाबा का सालाना उर्स धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बाबा के प्रांगण में मेले जैसा आयोजन हो गया था। विभिन्न तरह के खिलौनों व व्यंजनों से सजी दुकानें एक अलौकिक छटा बिखेर रही थी। बाबा के स्थाने को दुल्हन की तरह सजाया गया था। भक्तगण बाबा के अस्थाने पर मत्था टेक प्रसाद के रूप में लंगर का स्वाद चखा।

इससे पूर्व बाद नमाज फर्ज से पहले बाबा के आस्ताने पर गूस्ल, बाद नमाज फर्ज सुबह 7 बजे, कुरान ख्वानी 10 बजे, महफिले मिलाद शरीफ बाद नमाज जोहर 2बजे, डिग्घी जामा मस्जिद से चादर गागर उठा। इसके बाद नमाज असर सायं 5:बजे, बाबा के अस्ताने पर चादर व गागर चढ़ाया गया।इस मौके पर कमेटी के सदर वसीम अहमद, सरवर अली, बुद्धू लाल निगम, तफ्सील अहमद, इददू शाह, राजीव कुमार भारतीय, धर्मराज, शहाबुद्दीन, बड़कन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अमित कुशवाहा

About reporter

Check Also

कॉलोनाइजर ने सिंचाई विभाग की टीम को बनाया बंधक, जूतों से पीटा; अवैध पुलिया ढहाने के दौरान वारदात

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में रजवाहा पर अवैध पुलिया ढहाने गए सिंचाई विभाग के ...