नई दिल्ली। चीनी सेना ने भारत की हवाई सीमा का उल्लंघन किया है। चीनी सेना के दो हेलिकॉप्टर Ladakh लद्दाख के ट्रिग हाइट्स में घुसी। ये घटना 27 सितंबर की बताई जा रही है। एएनआई सूत्रों के मुताबिक, दोनों हेलिकॉप्टर करीब 10 मिनट तक भारतीय सीमा में रहे। हालांकि, इसके बाद वे वापस अपनी सीमा में वापस लौट गए।
ये भी पढ़ें :- महाराजा रंजीत सिंह की पत्नी का Necklace लन्दन में नीलाम
Ladakh से कुछ दिन पहले
बता दें कि Ladakh लद्दाख से कुछ दिन पहले अरुणाचल प्रदेश में चीनी सैनिकों की घुसपैठ सामने आई थी। चीनी सैनिक एलएसी क्रॉस कर अरुणाचल सेक्टर में दाखिल हो गए थे। हालांकि भारतीय जवानों के समझाने पर वे वापस अपनी सीमा पर लौट गए। ये घटना इसी महीने की है।
गौरतलब है कि इससे पहले चीनी सैनिकों ने इसी साल अगस्त में उत्तरांचल के चमोली जिले में घुसपैठ की थी।बताया जा रहा है कि इस दौरान चीनी सैनिक सीमा से चार किलोमीटर अंदर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) की चौकी के करीब तक आ गए। जवानों के कड़े प्रतिरोध के बाद ये सैनिक वहां से लौटे, जबकि इससे पहले इस साल जुलाई में भी बाड़ाहोती इलाके में चीन के सैनिक एलएसी को पार कर भारतीय इलाके में घुसे थे।