Breaking News

NEET 2021: नीट यूजी 2021 की तारीख घोषित, साल में एक ही बार होगी परीक्षा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाने वाली नीट परीक्षा 2021 (NEET 2021) में भाग लेने वाले छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। दरअसल एनटीए ने नीट परीक्षा 2021 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। एनटीए द्वारा जारी तारीखों के मुताबिक नीट परीक्षा 2021 का आयोजन 1 अगस्त 2021 को किया जाएगा।

परीक्षा को आयोजित करने वाले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस परीक्षा की तारीखों का ऐलान आधिकारिक वेबसाइट Ntaneet.Nic.In पर जारी एक आधिकारिक नोटिफिकेशन के द्वारा किया है। एनटीए द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक नीट परीक्षा साल में एक बार ही आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा का आयोजन 1 अगस्त 2021 को किया जाएगा। वहीं इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन जल्द ही शुरु होने वाले है।

नीट परीक्षा 2021 में भाग लेने के लिए छात्र के 12वीं पास या फिर 12वीं में होना अनिवार्य है। नीट परीक्षा के लिए छात्र की उम्र भी 17 से लेकर 25 साल के बीच की ही होनी चाहिये। परीक्षा में सिर्फ साइंस के स्टूडेंट ही भाग ले सकते है जिन्होंने 12वीं में फिजिक्स, केमेस्ट्री, बॉयोलॉजी और अंग्रेजी लिया हो। इसके अलावा अन्य कोर्सेस के छात्रों को परीक्षा में भाग लेने की परमिशन नही दी जाएगी।

नीट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए छात्र के पास 12वीं और 10वीं की मार्कशीट होना अनिवार्य है। जो छात्र 12वीं में है उन्हें 12वीं की मार्कशीट जमा करने की जरुरत नही होगी। इसके अलावा छात्र को आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल्स, पासपोर्ट साइज फोटो आदि जमा करना होगा। नीट परीक्षा के लिए छात्र को आवेदन फार्म के साथ साथ आवेदन शुल्क भी भरना होगा। बता दें कि नीट परीक्षा की तारीखों का लाखों छात्रों को बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। छात्र ट्वीटर पर लगातार शिक्षा मंत्री और एनटीए से इसकी तारीख जारी करने की मांग कर रहे थे।

About Ankit Singh

Check Also

Lucknow University: आईआईटी कानपुर के डॉ प्रकाश चंद्र मंडल ने दिया विशेष व्याख्यान

Lucknow। लखनऊ विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग (Department of Chemistry) ने कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार ...