Breaking News

सैमसंग के बाद इस बड़ी कंपनी ने लॉन्च किया 18GB रैम वाला स्मार्टफोन, फीचर्स देख रह जायेंगे दंग

सैमसंग (Samsung Company) वीवो (Vivo) के बाद कंपनी असूस (Asus) ने भी भारतीय मार्केट में अपनी नई Asus ROG Phone 5 सीरीज को 10 मार्च को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के अंतर्गत तीन नए गेमिंग स्मार्टफोन ROG Phone 5, ROG Phone 5 Pro और ROG Phone 5 Ultimate को भारतीय ग्राहकों के लिए पेश किया गया है। तो आईये जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के बारे विस्तार से।

ROG Phone 5 Ultimate स्मार्टफोन की खासियत ये है कि इसे 18 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन को 79,999 रुपये में उपलब्ध करवाया गया है। वहीं, Asus ROG Phone 5 के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन को बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर 15 अप्रैल को उपलब्ध करवाया जायेगा। आपको बता दें कि असूस रोग स्मार्टफोन 5 प्रो को फिलहाल सिंगल वेरिएंट में ही भारत में पेश किया गया है। 16 जीबी रैम/512 जीबी स्टोरेज की कीमत 69,999 रुपये है।

अगर इसमें दिए गए फीचर्स की बता करें तो तीनों ही स्मार्टफोन में 6.7 इंच की स्क्रीन दी गई है। वहीं इसमें गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टफोन का आस्पेक्ट रेशियो 20.5:5 है। स्मार्टफोन के बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल Sony IMX 686 कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके अलावा 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर और 5 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध करवया गया है। पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है। ये अब तक का सबसे ज्यादा रैम वाला पहला स्मार्टफोन है।

About Ankit Singh

Check Also

इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर दिया, फिलहाल सिर्फ पतले विमान हैं कंपनी के पास

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर ...