हिंदू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है. शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी का होता है. माता लक्ष्मी वैभव और यश की देवी हैं. वह जिस पर मेहरबान हो जाती हैं उस पर धनवर्षा हो जाती है.
- धार्मिक मान्यता हैं कि कुछ काम शुक्रवार को नहीं करने चाहिए. हम आपको बता रहे हैं कौन से हैं वे काम.
- शुक्रवार के दिन पैसों का लेन-देन नहीं करना चाहिए. मान्यता है कि इस दिन गया धन कभी वापस नहीं आता.
- कभी किसी का अपमान नहीं करना चाहिए लेकिन शुक्रवार को तो भूलकर भी महिलाओं, कन्याओं का अपमान नहीं करना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं.
- शुक्रवार के दिन मांस, मदिरा का सेवन नहीं किया जाना चाहिए. इस सात्विक भोजन करना चाहिए.
- चीनी शुक्रवार को किसी को नहीं देनी चाहिए. शुक्रवार को चीनी देने से आपका शुक्र कमजोर होता है. चीनी का संबंध शुक्र और चंद्र ग्रह से होता है.
- शुक्र को भौतिक सुखों का स्वामी माना गया है. शुक्र कमजोर होतो है तो भौतिक सुख आपकी जिंदगी में कम हो जाते हैं.