फिरोजाबाद। नगर निगम क्षेत्र वार्ड नंबर 29 न्यू अम्बेडकर नगर के वाशिंदे बम्बा बाईपास पर गंगा रिसोर्ट के सामने भूख हड़ताल पर सोशल डिस्टेसिंग के साथ मास्क लगाकर बैठ गये। इस दौरान क्षेत्रीय वाशिंदों का कहना था कि इन गलियों के निर्माण को लेकर बैठे हैं नौ साल से पिछली गलियां बन गई पर इसका नंबर नहीं, कई बार महापौर, विधायक सभी को ज्ञापन दिया पर कोई सुनवाई नहीं हुई।
इसका कारण दलित बस्ती है न्यू अम्बेडकर नगर है। क्षेत्रीय पार्षद के पास गये, महापौर के पास गये वह भी आयीं पर कहा करवा देंगे पर कुछ नहीं करवाया। हम जब तक हमारी गलियों का निर्माण शुरू नहीं हो जायेगा नहीं उठेंगे।
महिलाओं का कहना था 30 वर्ष हो गये तब से यहां विकास नहीं हुआ, पानी भर जाता है बच्चे गिर जाते हैं, अब जब तक इसका निदान नहीं होता हम यूं ही बैठे रहेंगे। जानकारी होते ही नगर निगम अधिकारियों में कार्यशाला प्रभारी अतुल पांडे पहुंचे जो बातचीत कर समझाने का प्रयास कर रहे थे।बाद में नगर निगम की मेयर नूतन राठौर,विधायक मनीष असीजा पहुंचे जिन्होंने लोगो को समझा बुझा कर भूखहड़ताल को खत्म कराया।
रिपोर्ट-मयंक शर्मा